- Advertisement -
HomeNewsजनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पीपलखूंट में एनएच 113 पर निकाली रैली, किया...

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पीपलखूंट में एनएच 113 पर निकाली रैली, किया प्रदर्शन

- Advertisement -

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पीपलखूंट में एनएच 113 पर निकाली रैली, किया प्रदर्शन पीपलखूंट के कड़बोलिया मार्ग पर शीघ्र बनाएं पुलियाआश्वासन के बाद माने लोग पीपलखूंटनिकटवर्ती कड़बलिया की पुलिया पर पानी बहने के दौरान पार करते समय नाले में फंसने से युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान यहां पुलिया का निर्माण कार्य शीघ्र कराने की मांग को लेकर पीपलखूंट उपखंड अधिकारी और उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपे है। ज्ञापन में बताया गया कि जैथलिया निवासी पंकज की यहां पुलिया से गिरने और पाइप में फंसने से मौत हो गई थी। इस पुलिया की ऊंचाई होती तो यह घटना नहीं होती। बताया गया कि इसकी ऊंचाई बढ़ाने के लिए कई बार ज्ञापन दिए गए थे। इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। बारिश के मौसम में यहां पुलिया के ऊपर से पानी गुजरता है। प्रशासन ने इस बारे में कोई सुध तक नहीं ली है। मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से मुआवजे की मांग की गई। जैथलिया सरपंच नारायणलाल निनामा, उप प्रधान मणिलाल निनामा, कालूराम, सतीश निनामा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। अभी होगी मरम्मत, बारिश के बाद निर्माण यहां मामले को देखते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। जहां मौका-निरीक्षण किया। इस पर विभाग ने कहा कि अभी इसकी मरम्मत शीघ्र कराई जाएगी। जबकि इसका निर्माण कार्य बारिश के बाद ही होगा। इस आश्वासन के बाद ही ग्रामीण माने। गड्ढा बना दुर्घटनाओं का सबब प्रतापगढ़ शहर के हाई स्कूल के बाहर एनएच 113 पर बारिश से बना गड्ढा दुर्घटनाओं का सबब बन गया है। यहां हालात यह है कि कई बाइकचालक इसमें गिरकर चोटिल हो रहे है। पास के दुकानदारों ने बताया कि दिन में कई बार यहां बाइक गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रही है। इस बारे में विभाग को भी अवगत कराया है। इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बारिश से पहले भी इस गड्ढे को भरा गया था। लेकिन फिर से यह गहरा हो गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -