सीकर. बीएड कॉलेज में दाखिले के लिए पीटीईटी परीक्षा बुधवार को हुई। परीक्षा को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रश्न पत्र भी आसान रहा। लेकिन, परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने की डगर अभ्यर्थियों के लिए मुश्किल रही। जगह नहीं मिलने पर बसों की छत पर लदकर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचना पड़ा। परीक्षा केंद्रों पर भी स्क्रिीनिंग की प्रक्रिया से गुजरने के बाद अभ्यर्थियों का परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिला। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर की ओर से आयोजित परीक्षा के लिए सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटना शुरू हो हो गई। जगह जगह परीक्षा केंदों की वजह से शहर में दिनभर मेले जैसो माहौल रहा। दूर-दराज सेंटर आवंटित होने पर कई अभ्यर्थी दौड़ते-भागते सेंटरों तक पहुंचे।
32 हजार 138 ने दी परीक्षापीटीइटी जिला समन्वयक प्रोफेसर महेश गिठाला ने बताया कि सीकर जिले में कुल 36680 परीक्षार्थी 106 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए पंजीकृत थे। सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक हुई परीक्षा में 32 हजार 138 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 4 हजार 542 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दो वर्षीय बीएड में 30219 एवं चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड में 6451 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। सीकर जिला मुख्यालय सहित रींगस, पलसाना, रानोली, दांतारामगढ़, धोद, लोसल व लक्ष्मणगढ़ में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
शहर में जाम, बसों की छत पर अभ्यर्थीपीटीईटी परीक्षा का असर यातायात व परिवहन व्यवस्था पर भी दिखा। अभ्यर्थियों की संख्या के हिसाब से रोडवेज बसों के इंतजाम नहीं होने की वजह से सैकड़ों अभ्यर्थियों को मजबूरन बसों की छत पर बैठकर सफर करना पड़ा। निजी वाहन भी अभ्यर्थियों से खचाखच भरे रहे। अभ्यर्थियों की भीड़ से शहर की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई। परीक्षा केंद्र के आसपास के इलाकों में परीक्षा पूरी होने के बाद जाम के हालात देखने केा मिले।
आसान रहा प्रश्न पत्रइधर, पीटीईटी के प्रश्न पत्र की बात करें तो अभ्यर्थियों के मुताबिक प्रश्न पत्र काफी आसान रहा। किसी भी विषय के प्रश्न कठिन नहीं आए। ऐसे में अभ्यर्थियों को कट ऑफ भी ज्यादा रहने का अनुमान है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -