यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने महिलाओं को लेकर बड़ा एलान किया. पार्टी महिलाओं को यूपी में 40 फीसदी टिकट देगी. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि मेरा बस चलता तो 50 फीसदी आरक्षण देती. प्रियंका ने लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा दिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद के यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि सोच कर निर्णय लूंगी. वहीं मुख्यमंत्री के चेहरे के एलान पर कहा कि जब बताना होगा तब बताएंगे. लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनावों में हम 40% टिकट (उम्मीदवार) हम महिलाओं को देंगें. यह निर्णय उन सब महिलाओं के लिए है जो चाहती हैं कि उत्तर प्रदेश में बदलाव आए, प्रदेश आगे बढ़े.
प्रियंका गांधी ने कहा कि महिला को टिकट जाति के नहीं, सक्षमता के आधार पर दिया जाएगा. उसके क्षेत्र में लोग कितना पसंद करते हैं यह आधार होगा. हमें प्रत्याशी मिलेंगे भी, लड़ेंगी भी. इस बार मजबूत नहीं होंगी तो अगली बार होंगी. 2024 में इससे अधिक महिलाओं को मौका मिल सकता है.
फैसले से पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलेगा
प्रियंका ने कहा कि जब मैं 2019 के चुनाव में उत्तर प्रदेश आई थी, तो प्रयागराज में यूनिवर्सिटी की कुछ लड़कियां मुझसे मिलीं. उन्होंने बताया कि यहां लड़कों और लड़कियों के लिए अलग नियम हैं. इसके बाद हमने यह फैसला किया है. यह फैसला उन्नाव की उस लड़की के लिए है, जिसे जलाकर मारा गया. यह फैसला हाथरस की उस लड़की के लिए है, जिसे न्याय नहीं मिला.
प्रियंका बोलीं, मुझे लखीमपुर में एक लड़की मिली थी. उसने कहा कि वह प्रधानमंत्री बनना चाहती है. हमारा फैसला उसके लिए है. यह सोनभद्र में उस महिला के लिए है, जिसने लोगो के लिए आवाज उठाई. यह फैसला UP की हर उस महिला के लिए है जो UP के आगे बढ़ाना चाहती है, अपना भविष्य बनाना चाहती है या बदलाव लाना चाहती है.
प्रियंका ने कहा कि UP में आम आदमी की सुरक्षा कोई नहीं करता. आज सत्ता का नाम ये है कि आप खुलेआम लोगों को कुचल सकते हैं. आज नफरत का बोलबाला है, महिलाएं इसे बदल सकती हैं. प्रियंका ने कहा कि जब सीतापुर में मुझे महिला पुलिसकर्मियों ने घेर लिया, तो दो महिला पुलिसकर्मी मुझे सीतापुर के PAC गेस्ट हाउस लेकर गई थीं. यह फैसला उनके लिए भी है. प्रियंका ने कहा कि देश को धर्म की राजनीति से निकलना है और आगे ले जाना है और महिलाओं को खुद ये काम करना पड़ेगा.
प्रियंका ने लगाया जोर
लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचल डालने की घटना को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बना लिया है. प्रियंका गांधी इस मामले को पूरी ताक़त के साथ उठा चुकी हैं. प्रियंका हाथरस की घटना सहित कई और मुद्दों पर जोरदार ढंग से आवाज़ उठाकर कांग्रेस को चुनावी मुक़ाबले में लाने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पूनिया ने दो दिन पहले ही कहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ही उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा होंगी. पूनिया को हाल ही में उत्तर प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
लखीमपुर कांड में प्रियंका की सक्रियता के बाद से विपक्ष की भूमिका के लिहाज से कांग्रेस पार्टी की सक्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. बता दें कि कांग्रेस यूपी में अपनी खोई जड़ें तलाश रही है. पार्टी ने प्रदेश में विस्तार के लिए वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस ने चुनाव अभियान कमेटी, चुनावी रणनीति और प्लानिंग कमेटी, इलेक्शन समन्वय कमेटी का भी ऐलान कर दिया है.
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पूरी तरह से चुनावी मैदान में कूद गई हैं और लगातार वो यूपी का दौरा कर रही हैं. उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Khiri Voilence) मामले में आक्रामक तेवर दिखाकर पार्टी कार्यकर्ताओं के चेहरे खिला दिए. कांग्रेस के नेता भी कह रहे हैं कि प्रियंका गांधी खुद एक महिला हैं और महिला सशक्तिकरण की असल मायनों में बात करती हैं. इसकी झलक चुनाव में भी दिखेगी.
The post प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका गांधी का बड़ा धमाका appeared first on THOUGHT OF NATION.