कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी के बाराबंकी में कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा (Pratigya Yatra) की शुरूआत की है. इस दौरान प्रियंका गांधी ने यूपी की जनता के लिए कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा, 10 दिन के भीतर यूपी के अंदर हमारे पार्टी के नेता चार यात्राएं निकालेंगे। इसमें से तीन की शुरुआत आज है.
यूपी में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बिजली के बिल भी माफ कर दिए जाएंगे. प्रियंका ने कहा कि यह प्रतिज्ञा यात्रा यूपी के युवाओं के प्रति हमारे दृष्टिकोण और लक्ष्य को दिखाएगी. इससे पहले प्रियंका गांधी युवाओं के लिए स्मार्टफोन और स्नातक पास लड़कियों के लिए स्कूटी देने का चुनावी वादा भी कर चुकी है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि कांग्रेस यूपी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी सीटें महिलाओं को देगी.
कांग्रेस ने लीं ये प्रतिज्ञाएं
पहली प्रतिज्ञा- हम 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देंगे, लड़कियों और छात्राओं को स्मार्ट फोन और स्कूटी भी देंगे
दूसरी प्रतिज्ञा- किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा
तीसरी प्रतिज्ञा- 25 सौ में गेहूं-धान, 400 पाएगा गन्ना किसान
चौथी प्रतिज्ञा- बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ
पांचवीं प्रतिज्ञा- दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार
छठी प्रतिज्ञा- 20 लाख को सरकारी रोजगार
यूपी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार को बैठक भी होने वाली है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी. कांग्रेस यूपी में चुनाव प्रत्याशियों की पहले ऐलान कर सियासी बढ़त लेने की तैयारी कर रही है.
प्रियंका गांधी को यूपी चुनाव का चेहरा बनाकर भी पार्टी महिला कार्ड खेलने की कोशिश कर रही है. लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा भी इसी दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है. प्रियंका गांधी की पिछले कुछ सालों में लगातार यूपी में सक्रियता देखी जा रही है. लखीमपुर खीरी कांड में किसानों को कुचलकर मार देने की घटना के बाद भी उन्होंने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार हमला बोला था.
उन्होंने लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी और इसके लिए दो दिन हिरासत में भी बिताए थे. यूपी विधानसभा के हालिया कई चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज सात सीटें मिली थीं. लेकिन इस बार कांग्रेस पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.
शुक्रवार को प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक ही विमान में सवार थे और आमने -सामने आए. हालांकि कांग्रेस ने किसी बड़े सियासी दल से गठबंधन का कोई संकेत नहीं दिया है.
सहारनपुर के बेहट में शनिवार को ‘कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा’ के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री मुजफ्फर अली नकवी ने प्रेस वार्ता की. कहा, जनता को जागरूक करने के लिए प्रतिज्ञा यात्रा निकाली जा रही है. यह यात्रा एक ही दिन में तीन जगह बाराबंकी बनारस और सहारनपुर से निकाली गई है. सहारनपुर में सातों विधान सभाओं में यह यात्रा चलाई जाएगी. जिसमें आमजन को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया जाएगा.
उन्होंने अपने बयानों में साफ कर दिया कि कांग्रेस भाजपा का विकल्प है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. इसी के तहत यूपी में 40% महिलाओं को टिकट दिया जाएगा. इसके बाद 11.30 मां शाकंभरी देवी के गेट से झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की गई. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने कहा कि कांग्रेस भाजपा के कुशासन को खत्म कर सुशासन लाएगी. कांग्रेस दलित अगड़े पिछड़े वह जातिगत राजनीति नहीं करती है. कांग्रेस सभी जाति धर्म की पार्टी है.
प्रतिज्ञा यात्रा के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा के इस यात्रा से किसान मजदूर विकास की बात होगी. देश में रहने वाला हर नागरिक सम्मान का अधिकार रखता है. प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने साफ कर दिया कि वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को टक्कर देने वाली बड़ी पार्टी समाजवादी है. जिसको रणनीति के तहत कार्य करना चाहिए. इमरान मसूद ने कांग्रेस के पूर्व शासन का बखान करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पूर्व सरकार में 72 हजार करोड़ रुपए किसानों का माफ किया था मनरेगा और भूमि अधिनियम भी कांग्रेस की ही देन है.
प्रमोद कृष्णम बोले- गठबंधन की गुंजाइश ही नहीं, कांग्रेस बनाएगी सरकार
सहरनपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्हें किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करना है. भाजपा सरकार अपने कर्मो के कारण ही जा रही है और कांग्रेस आ रही है. हमने जो जनता से वादे किए हैं, उन वादों को पूरा करने के लिए ही हम प्रतिज्ञा यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा तीन जिलों से शुरु हुई है और बेहट विधानसभा सीट नंबर एक है. इसलिए यहां से भी यात्रा की शुरुआत की गई है. यात्रा के दौरान हम जनता को बताएंगे कि हम घोषणा नहीं कर रहे हम प्रतिज्ञा ले रहे हैं कि जो भी वादे हम जनता से करेंगे, उन्हें हर हाल में प्रतिज्ञा के साथ पूरा करेंगे. इसीलिए इस यात्रा को प्रतिज्ञा यात्रा नाम दिया गया है.
The post उत्तर प्रदेश को लेकर प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान appeared first on THOUGHT OF NATION.
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -