- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsपत्रिका अभियान: कोविड अस्पताल के लिए भवन देंगे निजी शिक्षण संस्थान

पत्रिका अभियान: कोविड अस्पताल के लिए भवन देंगे निजी शिक्षण संस्थान

- Advertisement -

सीकर. महामारी से महा मुकाबले के लिए सीकर में मदद के लिए हाथ आगे बढऩे लगे है। निजी शिक्षण संस्था संचालकों से लेकर सामाजिक संगठन और व्यापारियों ने महामारी से महामुकाबले के लिए चिकित्सा संस्थाओं को सहयोग देने की मुहिम शुरू कर दी है। राजस्थान पत्रिका भी इसमे सेतु की भूमिका निभा रहा है। शहर के व्यवसायी पवन अग्रवाल ने पत्रिका अभियान के तहत कोविड सेंटर के लिए जिला कलक्टर को तीन सौ बैडसीट और तकिया कवर भेंट किए हैं। इसके साथ ही संक्रमण के इस दौर में चौराहो पर ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवानों के लिए पांच सौ सेनेटाइजर भेंट किए गए हैं। इस दौरान जिला कलक्टर आवास पर सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक की उपस्थिति में हुई बैठक में सांवली कोविड सेंटर में मरीजों और उनके परिजनों के लिए सुविधाओं का विस्तार करने का निर्णय किया गया।
प्रिंस एज्युहब व सीएलसी: कोविड अस्पताल के लिए भवन देने को तैयार
महामारी से महा मुकाबला मुहिम से प्रेरित होकर प्रिंस एज्युहब व सीएलसी कोचिंग संस्थान ने कोविड अस्पताल के लिए भवन सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा की है। प्रिंस एज्युहब के निदेशक डॉ. पीयूष सुण्डा व सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। ऐसे में सभी की सामाजिक जिम्मेदारी बनती है कि वह महामारी से महा मुकाबले के लिए आगे आए। इसलिए संस्थान प्रबंधन ने मरीजों को समय पर बैड उपलब्ध कराने के लिए सहयोग की पहल की है।
शहरी सरकार भी आई आगे: परिजनों के लिए छाया-पानी और हवा का इंतजामकोविड सेंटर में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए नगर परिषद की ओर से छाया-पानी और हवा का इंतजाम किया जा रहा है। सभापति जीवण खां ने बताया कि गर्मी के मौसम में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए बाहर शामियाना लगाकर छाया व पानी का इंतजाम किया जाएगा। वहां पर हवा के लिए कूलर लगाए जाएंगे। यह सुविधा शुक्रवार से ही शुरू कर दी जाएगी। जिला कलक्टर आवास पर हुई बैठक में भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिराम रणवां, भाजपा नेता महेश शर्मा भी मौजूद थे।
कोरोना के बचाव के लिए एग्रो बायोटेक दे रही निशुल्क सैनेटाइजरअजीतगढ़. महामारी से महा मुकाबला पत्रिका अभियान से प्रेरित होकर अजीतगढ़ के रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एग्रो बायोटेक फैक्ट्री की ओर से कोरोनावायरस के बचाव के लिए सरकारी कार्यालयों में करीब एक हजार सैनेटाइजर बॉक्स का वितरण किया जा चुका है। फैक्ट्री के प्रबंधक अनिल सेठ एवं एचआर मैनेजर अरुण गिल ने बताया कि अजीतगढ़ समेत क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों पुलिस स्टेशन ग्राम पंचायत सरकारी स्कूलों एवं आमजन को वायरस के बचाव के लिए सैनेटाइजर वितरित किया गया है। उन्होंने पत्रिका अभियान की सराहान करते हुए अभियान को देश हित का अभियान बताया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -