- Advertisement -
HomeNewsआधी अधूरी सड़क दो दिन में खोलने की तैयारी...पचास फीसदी काम बाकी...जानिए...

आधी अधूरी सड़क दो दिन में खोलने की तैयारी…पचास फीसदी काम बाकी…जानिए जमीनी हकीकत

- Advertisement -

 
जयपुर।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 21 तारीख से चांदपोल बाजार में एक ओर की सड़क खोलने का दावा किया है लेकिन जमीनी हकीकत की बात करें तो अभी तक पचास फीसदी ही काम हुआ है। जबकि इस सड़क का काम जुलाई की शुरूआत में ही पूरा हो जाना चाहिए था। काम में देरी की वजह से स्थानीय व्यापारी भी खासे नाराज है और अधिकारियों के सामने नाराजगी जाहिर कर चुके हैं
चांदपोल बाजार में चांदपोल गेट से छोटी चौपड़ के बीच की सड़क मई में बंद किया गया था और इस काम को 60 दिन में पूरा किया जाना चाहिए था लेकिन करीबन 90 दिन का समय बीतने के बाद भी अब तक काम पूरा नहीं हो सका है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारी ने 8 अगस्त को बाजार का दौरा कर तीन दिन में सड़क खोलने का दावा किया था लेकिन काम पूरा नहीं होने पर अब 21 अगस्त को रास्ता खोलने का वायदा किया है। व्यापारियों की नाराजगी को देखते हुए स्मार्ट रोड के 9.1 मीटर का रास्ता खोला जाना प्रस्तावित है। जहां से वाहनों की आवाजाही होगी। इससे लगते हुए 2.1 मी. नॉन मोटर वीकल का पाथ वे और बरामदों से सटाकर 4.2 मी. की पार्किंग का काम बाद में शुरू होगा। यानि फिलहाल इस हिस्से में पार्किंग की सुविधा नहीं मिलेगी।
जमीनी हकीकत
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि नाहरगढ़ रोड, गोविंदराव जी का रास्ता, जयलाल मुंशी का रास्ता, जाट के कुंए का रास्ता, बगरू वालों का रास्ते भी खोले जाएंगे। वहीं दीनानाथ जी की गली और खजाने वालों का रास्ता भी कुछ दिन बाद खोला जाएगा। लेकिन जमीनी तौर पर आज की स्थिति में प्रशासन का पूरा जोर केवल 9.1 मीटर की सड़क पर है जहां पर यातायात शुरू किया जा सके इसके अलावा नॉन व्हीकल जोन और पार्किंग पर काम भी शुरू नहीं हुआ है अभी पूरा बाजार पूरी तरह से अव्यवस्थित दिखाई दे रहा है ऐसे में अधिकारियों का दावा केवल कागजी दिखाई दे रहा है।
इनका कहना है
काम शुरू होने से पहले दो महीने का समय मांगा गया था और तीन महीने बीत गए हैं अभी तक कोई आसार नहीं है बाजार में काम पूरा होने के। बीते पांच साल मेट्रो काम से बाजार बंद रहा अब यह दिवाली स्मार्ट रोड काम की वजह से खराब होने के आसार दिखने लगे हैं जो भी काम हो उसे तय समय में पूरा होना ही चाहिए।
सुभाष गोयल अध्यक्ष चांदपोल बाजार व्यापार मंडल

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -