- Advertisement -
HomeNewsप्रियंका गांधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, होगी कोर्ट में पेशी

प्रियंका गांधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, होगी कोर्ट में पेशी

- Advertisement -

लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को UP पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें सीतापुर स्थित पीएसी के गेस्ट हाउस में 30 घंटे हिरासत में रखने के बाद गिरफ्तार किया गया है.
उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और शांतिभंग की आशंका समेत 10 धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस कुछ देर में उन्हें कोर्ट में पेश करेगी. प्रियंका की हिरासत से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता पीएसी गेस्ट हाउस के बाहर हंगामा कर रहे हैं.
अब ताजा जानकारी के मुताबिक, प्रियंका के साथ 10 अन्य लोगों के खिलाफ शांतिभंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. जिन लोगों पर केस दर्ज हुआ है उनमें कांग्रेस नेता दीपेंदर हुड्डा और अजय कुमार लल्लू के नाम शामिल हैं. बताया गया है कि प्रियंका को लखीमपुर खीरी जाते वक्त सीतापुर के हरगांव में हिरासत में लिया गया था. इसके बाद ही उनकी गिरफ्तारी कर ली गई. फिलहाल जिस पीएसी गेस्ट हाउस में उन्हें रखा गया था, उसे ही उनके लिए अस्थाई जेल घोषित किया गया है.
उन्होंने गेस्ट हाउस के बाहर बैरिकेड्स तोड़ दिए और नारेबाजी करने लगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प हो गई, क्योंकि कार्यकर्ता खाना बनाने का सामान और टेंट लेकर पहुंच गए थे और पुलिस ने उन्हें रोक दिया. वहीं प्रियंका ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है.
उन्होंने किसानों को जीप से कुचलने का वीडियो शेयर करते हुए पूछा है, आप आजादी का अमृत उत्सव मनाने लखनऊ आए हैं. आपने लखीमपुर खीरी का यह वीडियो देखा है. जिसमें आपकी सरकार के एक मंत्री के बेटे की गाड़ी के नीचे किसानों को कुचलते हुए दिखाया गया है.
प्रियंका ने पीएम से सवाल किया है कि मंत्री और उनका बेटा अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए हैं? आप इस वीडियो को देखिए और देश को बताइए कि मंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया? और मेरे जैसे विपक्षी नेताओं को बिना किसी FIR के हिरासत में क्यों रखा हुआ है? कांग्रेस महासचिव ने पीएम मोदी से लखीमपुर आकर पीड़ित किसानों से मिलने का आग्रह किया है.
The post प्रियंका गांधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, होगी कोर्ट में पेशी appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -