- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsपुलिस पब्लिक संवाद: सुगम करेंगे यातायात, नशे के कारोबार पर लगायेंगे अंकुश

पुलिस पब्लिक संवाद: सुगम करेंगे यातायात, नशे के कारोबार पर लगायेंगे अंकुश

- Advertisement -

सीकर/फतेहपुर. राजस्थान पत्रिका के पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार को फतेहपुर के कोतवाली थाने में पुलिस व पब्लिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम के पहले दिन युवा लोगों ने थाना परिसर में पुलिस से सवाल जवाब किए। डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी व कोतवाल उदय सिंह ने लोगों के सवालों के जवाब दिए व जनता के द्वारा दिए गए सुझाव पर काम करने का भरोसा जताया। इस दौरान कस्बे में बिगड़ी यातायात व्यवस्था, नशे का बढ़ता प्रकोप, सट्टेबाजी, अतिक्रमण, ऑटो किराया निर्धारण, कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित कई मुद्दों पर सवाल जवाब किए व सुझाव दिए। इस पर डीप्टी राजेश विद्यार्थी व कोतवाल उदय सिंह यादव ने सवालों पर जवाब दिया व तुरंत करने वाले कार्यों के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को आदेश दिया व कस्बे में बेहतर पुलिसिंग का भरोसा दिलाया। कोतवाल उदय सिंह ने पुलिस के द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कस्बे में जनता के सहयोग से बड़े अपराधों पर लगाम लगी है, पहले आएं दिन मोटर साइकिल चोरियां होती थी, अन्य चोरियां होती थी, इन सब पर अंकुश लगाया है। इसके अलावा बैंक से पैसे लेकर जाते समय जेब काटना व पैसे पार करने जैसी घटनाओं पर ब्रेक लगाया। पिछले कई दिनों से किसी भी तरह का बड़ा अपराध घटित नहीं हुआ। डीप्टी राजेश विद्यार्थी ने कहा कि प?त्रिका की यह पहल बहुत सराहनीय पहल है। जनता से रूबरू होने का मौका मिला। उन्हेांने लोगों से कहा ? कि कस्बे में एक सार्वजनिक स्थान हो जहां पर पुलिसकर्मी जब भी जायें तब बैठ सके। ऐसे में अपराध भी कम होगें तो लोगों ने ऐसे स्थान के बारे में सुझाव दिया व प्रयास करने का आश्वासन दिया। अनूप बियांला ने यातायात सुधार के लिए ओड इवन पार्किंग करने, रामावतार रूंथला ने नशे के कारोबार बंद करने के लिए सादा वर्दी में जवानों को तैनात करने का सुझाव दिया। संवाद में रामावतार रूंथला, अनूप बियांला, राजेश नेहरा, रामप्रसाद सुण्डा, सुरेश चिराणिया, नेमीचन्द्र सैनी, सत्यनारायण सैनी, नईम सहित कई लोग मौजूद रहे।
सवाल: कस्बे में युवा पीढ़ी नशे के कारोबार में लिप्त है व गांजा पिया जाता है।जवाब: इस तरह की कई बार शिकायतें तो मिली लेकिन वहां पर कुछ मिला नहीं। अब ऐसी जगहों को चिहिन्त करके कार्रवाई करेंगे। नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करेंगे जिससे युूवा पीढ़ी इस दलदल से बच सके।
सवाल: कस्बे में सीसीटीवी कैमरे नहीं है?
जवाब: सीसीटीवी कैमरे के लिए कुछ बजट पहले से भी है व अब भी प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही पूरे कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगावायेंगे। सीसीटीवी कैमरे के लिए नगर पालिका, विधायक व अन्य लोगों को सहयोग लेकर प्रमुख स्थानों पर लगायेंगे।
सवाल: कस्बे की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है? पुलिस कार्रवाई करती है तब एक बार सही होती है फिर खराब हो जाती है।
जवाब: यातायात व्यवस्था सिर्फ पुलिस से नहीं सुधर सकती है। पुलिस तो सख्ताई बरत लेगी लेकिन अन्य विभागों को भी साथ आना होगा। नगर पालिका, एसडीएम को साथ लेकर प्रभावी कार्रवाई करेंगे व पूरे कस्बे का यातायात सुगम करवायेंगे।
सवाल: कस्बे में सट्टे का कारोबार बेहद पनप रहा है, पूरी युवा पीढी इस कारोबार में लिप्त हो रही है? कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होती है।
जवाब: सट्टेबाजी का काम आजकल आनलाइन हो गया। ऐसे में यह लोग कहां से बैठकर करवाते है यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है। पिछले वर्ष कार्रवाई की थी इस बार कड़ी से कड़ी जोड़कर कार्रवाई बढ़ायेंगे।
सवाल: बस स्टैण्ड पर बसें बेतरतीब खड़ी रहती है?
जवाब: पिछले कुछ दिनों पहले यह सूचना आई थी तब सही करवाई थी। फिर से उसी तरह से करने लग गई तो चालान काटकर या फिर समझाइस करके समाधान जल्द करवा देंगे।
सवाल: दुकानदार अपने सामने की जो नगर पालिका की जमीन है उस पर ठेला लगवाकर उनके किराया ले रहे है, इससे यातायात जाम रहता है?
जवाब: यह बात कई बार सामने आई है लेकिन इस पर कार्रवाई का अधिकार नगर पालिका को है। नगर पालिका शिकायत करें तो दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। बाकि लोगों को समझना पड़ेगा। जनता को जागरूक होने की जरूरत है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -