- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsपुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट बनाने वाला कम्प्यूटर संचालक

पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट बनाने वाला कम्प्यूटर संचालक

- Advertisement -

सीकर/रींगस. बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले के दौरान बिना कोविड़ जांच रिपोर्ट के आने वाले श्याम भक्तों को 200-200 रुपए लेकर नेगेटिव कोविड रिपोर्ट देने के मामले में पुलिस प्रशासन ने आरोपी कम्प्यूटर सेंटर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया है। एएसआई छगनलाल ने बताया कि मामले में आरोपी हरिओम कम्प्यूटर पिंटर्स के संचालक हरिराम पुत्र प्रभात जाट के खिलाफ हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि बाबा श्याम के मेले में आने वाले श्याम भक्तों को आरोपी द्वारा कोविड रिपोर्ट में छेडछाड करके दूसरे नाम की फर्जी रिपोर्ट तैयार करके दी जा रही थी। मामले को लेकर राजस्थान पत्रिका द्वारा19 मार्च को 200 रुपए दो और कोरोना नेगेटिव जांच रिपोर्ट लो शीर्षक से खबर प्रकाशित करके इस जनलेवा फर्जीवाडे के पूरे खेल को उजागर किया था। मामला उजागर होने के बाद चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने आरोपी के कम्प्यूटर की जांच की। जांच के दौरान टीम को क्म्प्यूटर से डाटा उडाया हुआ मिला था।———————अब जांच के सत्यापन के बाद ही प्रवेशपत्रिका के खुलासे के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सर्तक हो गया। अब कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट भी पुलिस व चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से काफी गहना से जांचा जा रहा है। सत्यापन में कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के सही मिलने पर ही भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है।—————————-पांच फर्जी रिपोर्ट भी आ चुकी है पकड़ मेंखाटू मेले में अब तक जिला प्रशासन पांच फर्जी रिपोर्ट भी पकड़ चुका है। गुरुवार को मुख्य मेला होने की वजह से सभी नाकों पर नियुक्त टीमों को कोरोना जांच रिपोर्ट का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -