- Advertisement -
HomeNewsप्रियंका गांधी को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

प्रियंका गांधी को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

- Advertisement -

यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में रविवार को हुए बवाल के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) देर रात लखनऊ पहुंचीं. लमीखपुर खीरी जाने की तैयारी कर रहीं प्रियंका गांधी को लखनऊ में ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया. यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी को लखीमपुर जाने से रोक दिया. उन्हें कौल हाउस में ही रहने के लिए कहा गया है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट किया, बीजेपी देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएंगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका. यह किसानों का देश है, बीजेपी की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है. किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी.
लखीमपुर की घटना के बाद वेस्ट यूपी के किसानों पर नजर रखी जा रही है. जहां-जहां किसानों का धरना व प्रदर्शन चल रहा है, वहां लोकल इंटेलिजेंस यूनिट यानी LIU और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. भारतीय किसान यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा और दूसरे किसान संगठन के लोगों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
मंडल के मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बागपत और बुलंदशहर में अलर्ट किया गया है. सहारनपुर मंडल के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में पुलिस प्रशासन को विशेष सावधानी के निर्देश दिए गए हैं. पीलीभीत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, फर्रुखाबाद, इटावा, और औरैया में भी सुरक्षा प्रबंध सख्त कर दिए गए हैं.
लखीमपुर में किसान जहां सड़कों पर उतर आए हैं. ऐसे में वेस्ट यूपी के जिलों में किसान अलग-अलग हाईवे पर उतर कर प्रदर्शन कर सकते हैं. कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए पैनी नजर रखी जा रही है. यूपी पुलिस के अलावा, पीएसी व आरएएफ को भी रिजर्व में रखा गया है.
भारतीय किसान यूनियन के नेता गौरव टिकैत ने बताया की जो भी संयुक्त किसान मोर्चा फैसला लेगा उसी को लेकर आगे काम किया जाएगा. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश टिकैत लखीमपुर पहुंच रहे हैं. हम किसानों से अपील कर रहे हैं की संयम बरतें. सरकार किसानों को मानवता से शर्मसार कर रही है.
बता दे कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कथित तौर पर गाड़ी चढ़ा दी. ये किसान डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का विरोध कर रहे थे. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई.
लखीमपुर खीरी के ASP अरुण कुमार सिंह ने 8 मौतों की पुष्टि की है, जिनमें 4 किसान थे और बाकी 4 या तो उस गाड़ी में सवार थे, जिसने किसानों को कुचला था या मंत्री के काफिले में शामिल दूसरी गाड़ियों में बैठे थे. घटना के बाद गुस्साए किसानों ने 2 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
इधर, रविवार देर शाम को गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ने इस घटना में अपने बेटे के शामिल होने से इनकार किया. मिश्र ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच घुसे कुछ शरारती तत्वों ने BJP के 3 कार्यकर्ताओं और उनके काफिले की एक गाड़ी के ड्राइवर को पीट-पीटकर मार डाला. उन्होंने यहां तक कहा कि घटनास्थल पर उनका बेटा मौजूद ही नहीं था.
The post प्रियंका गांधी को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -