सीकर. शहर के जयपुर रोड से हथियार दिखाकर स्कार्पियो लूट के मामले में पुलिस ने रातभर भागदौड़ के बाद चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक देशी कट्टा व कारतूस भी बरामद हुआ है। लुटेरे डोडा-पोस्त के तस्करों को यह गाड़ी बेचने वाले थे। पुलिस को उनके मोबाइल में कई गाडिय़ों की तस्वीर मिली है। ऐसे में माना जा रहा है कि गाड़ी लूटने से पहले यह अपराधी तस्करों को गाड़ी की फोटो भेजकर मोलभाव कर लेते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद गाड़ी तस्करों को बेच दी जाती। पुलिस लुटेरों से पूछताछ कर रही है। इनके वाहन चोरी और लूट की कई वारदात खुलने की संभावना जताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी जोधपुर के नागौर गेट थाना इलाके के शिप हाउस तेजा कॉलोनी क्षेत्र का निवासी फिरोज खां कायमखानी, खंडेला के दायरा क्षेत्र के हिदायत नगर कांवट रोड का निवासी नदीम कुरैशी, जाबिद खां और खंडेला के निर्बानों का मोहल्ला वार्ड तीन का निवासी जुनेद खां है। इनमें से जाबिद खां और जुनेद को आम्र्स एक्ट के मामले में खंडेला में गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो अन्य लुटेरों से उद्योग नगर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।
कार में सवार होकर आए थे गाड़ी को लूटने के लिएपुलिस उप अधीक्षक शहर विरेन्द्र शर्मा ने बताया कि चारों अपराधी गाड़ी को लूटने के लिए खंडेला से नदीम की कार में सवार होकर सीकर आए थे। वारदात के लिए सीकर में घूम रहे थे। जयपुर रोड पर स्कार्पियो दिखाई देने पर जाबिद और जुनेद ने देशी कट्टा दिखाकर स्कार्पियो को लूट लिया। दोनों जने गाड़ी लेकर पलसाना होते हुए खंडेला की रोड पर बधाला की ढाणी पहुंच गए। वहां पर गाड़ी में दो हजार रुपए का डीजल डलवाया और गाड़ी की आगे-पीछे की नंबर प्लेट हटा दी। यहां से नदीम खां और फिरोज दूसरी कार में रवाना हो गए। लेकिन खंडेला थाने के सामने कड़ी नाकाबंदी होने के कारण लुटेरे भाग नहीं सके। लुटेरों ने पहले वहां खड़े पुलिस के जवानों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। बाद में नाकाबंदी के लिए लगाए गए बैरियर के टक्कर मारी। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर थड़ी और बिजली के पोल से टकराकर बंद हो गई। लेकिन आरोपी इस दौरान गाड़ी से भाग गया। लेकिन दूसरा पैर में चोट लगने के कारण गाड़ी से उतर नहीं पाया। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसके साथी जुनैद को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
मास्टर माइंड फिरोज…रात को ही जोधुपर रवाना, पुलिस ने तड़के बस से उतारागाड़ी लूट का मास्टर माइंड जोधपुर का फिरोज है। खंडेला में पकड़े युवकों से पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिस को फिरोज व उसके साथी नदीम कुरैशी का नाम पता चल गया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर इनका पीछा किया तो इनकी लोकेशन खूड़ के पास मिली। पुलिस इन तक पहुंचती तब तक यह वापस सांवली, सीकर और रींगस की तरफ आ गए। हालांकि पुलिस ने रात को कार रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें नदीम ही मिला। उसने पूछताछ में बताया कि फिरोज जोधपुर के लिए रवाना हो गया है। ऐसे में पुलिस ने रात को नागौर जिले में नाकाबंदी करवा कर वहां बसों की जांच करवाई। फोटो के आधार पर नागौर में पुलिस ने फिरोज को उतार लिया।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -