जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय ने पीएचडी व एमफिल में प्रवेश के लिए होने वाले एंट्रेस टेस्ट एमपैट परीक्षा की तिथि घोषित कर दी हैं। यह परीक्षा चार सितम्बर को होगी। परीक्षा के लिए जयपुर में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा दोपहर 12 से 3 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय आनलाइन आवेदन लिए थे। आवेदन करने की आखिरी तिथि आठ अगस्त रखी गई थी। इस तिथि तक करीब छह हजार से अधिक आवेदन आए थे। इन आवेदनकर्ताओं को एंट्रेस टेस्ट के जरिए ही पीएचडी में प्रवेश मिलेगा। करीब छह सौ से अधिक सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए 16 अगस्त को विश्वविद्यालय की ओर से विषयवार जानकारी दी जाएगी। 26 विषयों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होगी। इस बार एमपैट परीक्षा नए नियमों से होगी। इस बार विश्वविद्यालय ने परीक्षा से नेगेटिव मार्किंग को हटा दिया है। एमपैट परीक्षा में सवाल का गलत उतर देने पर उसकी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। जबकि इससे पहले हुई एमपैट परीक्षा में निगेटिव अंक का प्रावधान था। जिसे विश्वविद्यालय ने हटा दिया हैं। परीक्षा में दो पेपर होंगे। इसमें पहला पेपर रिसर्च मेथडोलॉजी का होगा। जिसमें गत परीक्षा में पचास प्रतिशत अंक लाने की अनिवार्यता थी। लेकिन इस नियम में भी बदलाव हुआ है। नए नियम के तहत अब पहले पेपर में 50 की जगह40 प्रतिशत अंक लाने ही अनिवार्य हाेंगे। हालांकि निगेटिव मार्किंग हटा दी गई है लेकिन दूसरा पेपर तभी चैक होगा जब पहले पेपर में चालीस प्रतिशत अंक आएंगे।
एमपैट परीक्षा की तिथि घोषित,26 विषयों के लिए चार सितम्बर को होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -