- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsफागोत्सव: कठ सै आई सूंठ, कठै से आयो जीरो पर झूमे कस्बेवासी

फागोत्सव: कठ सै आई सूंठ, कठै से आयो जीरो पर झूमे कस्बेवासी

- Advertisement -

सीकर/लक्ष्मणगढ़. कस्बे में संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी सेवा संस्थान की ओर से एक दिवसीय फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार रात्रि को कस्बे के वार्ड 36 में किया गया। इस मौके पर रामगढ़ शेखावाटी की सुभाष एंड ढ़प-चंग पार्टी ने समां बांधा। कलाकारों की ओर से प्रस्तुत डाकिया रै तू तो कागज लिख दे. . . . ., कुंए पर ऐकली ऐ. . . . ., बालम छोटो सो. . . . ., हा रै मैं तो गई गई समद तलाव. . . . ., आदि होली के गानों पर देर रात्रि तक लोग झूमते रहे। गायक कलाकार मनोज पांडे व उनकी टीम की ओर से प्रस्तुत गीत-नृत्यों की प्रस्तुतियों ने कस्बेवासियों को बांधे रखा। वक्ताओं ने संस्कृति संरक्षण के लिए इस प्रकार के आयोजनों को आवश्यक बताया। कार्यक्रम को राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी के निदेशक डॉ बी एल सैनी, वाणिज्यिक कर विभाग चूरू के निदेशक शिवचंद, पीआरओ पूर्णमल, उपखंड अधिकारी डॉ कुलराज मीणा, सीओ श्रवण सिंह झोरड, तहसीलदार भीमसेन सैनी, विकास अधिकारी भूराराम, सुनील कुमार ढ़ाका, एईन सतीश महरिया, जेईन सुनील कुमार जांगिड़, बीईओ रामनिवास शर्मा, भाजपा नेता दिनेश जोशी, प्रधान मदन सेवदा, पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, उपाध्यक्ष बनवारी पांडे, भाजपा जिला मंत्री भागीरथ गोदारा, नेता प्रतिपक्ष ललित पुरोहित, वरिष्ठ पार्षद पवन बूंटोलिया व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कस्वां ने भी संबोधित किया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -