सीकर. जिले के अजीतगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में आज एक पैंथर के घुसने से अफरा तफरी मच गई। पेंंथर दोपहर में अचानक कस्बे की सडक़ों पर दौड़ता हुआ नजर आया। जो मुख्य बाजार स्थित पीएनबी बैंक के सामने से होता हुआ बस स्टैंड की तरफ पहुंच गया। यहां पेंथर पहले एक दुकान में घुस गया। इसके बाद बड़ गुर्जरों के मोहल्ले में आतंक मचाते हुए श्रीकृष्ण गौशाला के पास स्थित पुराने बड़ के पेड़ पर चढ़ गया। इस दौरान पेंथर ने रास्ते में दो लोगों को नाखूनों से नोंच भी लिया। जिससे दोनों शख्स जख्मी हो गए। पेंथर के कस्बे में पहुंचने पर लोगों में जबरदस्त दहशत फैल गई। लोग चिल्लाकर इधर- उधर भागने लगे। सूचना पर एसएचओ सवाई सिंह और वनपाल मौके पर पहुंचे और वन विभाग को इसकी सूचना दी। लेकिन, अब तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। पैंथर अब भी पेड़ पर चढ़ा हुआ है। कस्बे के मुख्य बाजार में घुमते हुए पेंथर का फुटेज भी सीसीटीवी में कैद मिला है।[MORE_ADVERTISE1]