- Advertisement -
HomeNewsलोग कहते हैं कि पाकिस्तान के विभाजन से नाराज होकर गांधी जी...

लोग कहते हैं कि पाकिस्तान के विभाजन से नाराज होकर गांधी जी की हत्या की गई लेकिन…

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से आरएसएस और भाजपा को आड़े हाथों लिया है. मौका था 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती का.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुलाए गए छत्तीसगढ़ विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में 2 अक्टूबर यानी बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी पर खुलकर चर्चा की. भूपेश बघेल ने कहा कि गांधी का राष्ट्रवाद आज के राष्ट्रवाद से बिल्कुल अलग था. गांधी का राष्ट्रवाद सबको साथ लेकर चलने वाला था, आज का राष्ट्रवाद देश को कुचलने की कोशिश कर रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 2 विचारधारा लगातार चलती आ रही है. आज गांधी को याद करते हैं तो गोडसे का जिक्र होता है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज जब गांधी की जय जयकार हो रही है तो गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगने चाहिए. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने आगे कहा लोग कहते हैं कि, पाकिस्तान के विभाजन से नाराज होकर महात्मा गांधी की हत्या की गई, लेकिन यह सरासर गलत है. क्योंकि इतिहास बताता है कि गांधी जी की हत्या का प्रयास उससे पहले भी कई बार हो चुका था.

भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा है कि, गांधी को अपनाना है तो साफ मन से, खुले दिल से उनके सत्य मार्ग के साथ उन को अपनाना होगा. जो लोग दिखावे के लिए गांधी जी का नाम ले रहे हैं, लेकिन वह गोडसे की बुराई नहीं कर पा रहे हैं, उनका खुले दिल से विरोध करना होगा.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि राजनीतिक राष्ट्रवाद का प्रतिनिधित्व अगर किसी ने किया है तो वह महात्मा गांधी ने किया. पशुबल के सामने महात्मा गांधी ने आत्मा बल को खड़ा किया. अंग्रेजों की तोप और बंदूक के आगे अहिंसा को खड़ा किया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर गांधी ने अहिंसा को ही क्यों खड़ा किया? अहिंसा की बात बुद्ध,महावीर ने कही थी लेकिन,गांधी ने इसका व्यापक प्रयोग किया.

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि राष्ट्रवाद का जो रास्ता बापू ने चुना था वह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद रहा है. लेकिन कुछ लोग जिस राष्ट्रवाद की बात करते हैं वह कौन सा राष्ट्रवाद है ? मौजूदा राष्ट्रवाद में संविधान अर्थहीन होता जा रहा है और हमारा समाज पूरी तरीके से खोखला होता जा रहा है. मौजूदा राष्ट्रवाद के सहारे राष्ट्र को कुचलने की कोशिश की जा रही है.

इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाजपा और आरएसएस पर खुलकर हमले करते रहे हैं आरएसएस पर आजादी की लड़ाई में भाग न लेने का आरोप लगाते रहे हैं और कई सवाल करते रहे हैं उन्होंने अभी पिछले दिनों कहा था कि जब तक मोहन भागवत गोडसे मुर्दाबाद नहीं बोलते तब तक मैं नहीं मानूंगा कि मोदी जी गांधी के सच्चे भक्त है.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ की सरकार ने महात्मा गांधी की जयंती पर जनता के लिए 5 योजनाएं शुरू करने का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री हाट बाजार फिल्म की योजनामुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनायूनिवर्सल पीडीएस स्कीममुख्यमंत्री वार्ड कार्यालयमुख्यमंत्री सुपोषण अभियानआप सब को बताते चलें कि गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय विधानसभा सत्र का आयोजन किया गया है. जिसमें विधायकों और मंत्रियों के लिए ड्रेस कोड का निर्धारण भी किया गया है.

The post लोग कहते हैं कि पाकिस्तान के विभाजन से नाराज होकर गांधी जी की हत्या की गई लेकिन… appeared first on Thought of Nation.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -