- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसीकर में 18 से ज्यादा उम्र वालों को कल से लगेगा कोरोना...

सीकर में 18 से ज्यादा उम्र वालों को कल से लगेगा कोरोना का टीका

- Advertisement -

सीकर. देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण अभियान शनिवार से शुरू होगा। प्रदेश में यह ज्यादा कोरोना संक्रमण वाले 11 जिलों में शुरू होगा। जिनमें सीकर जिला भी शामिल है। जहां केवल जिला मुख्यालय स्थित एसके अस्पताल में ही यह टीकाकरण शुरू होगा। जिसका लाभ केवल पंजीकृत लोगों को ही मिलेगा। नोडल अधिकारी डा. निर्मल सिंह ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के टीके की आवक कम होने की वजह से केवल एसके अस्पताल में ही इसकी शुरूआत की जा रही है। जैसे ही इसकी आवक बढ़ेगी, वैसे ही इसका ब्लॉक में भी विस्तार किया जाएगा।
प्रदेश के 11 जिलों में होगा वैक्सीनेशन18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण फिलहाल प्रदेश के 11 जिलों में ही शुरू होगा। जो भी केवल जिला मुख्यालय पर होगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ने राजस्थान को फिलहाल 3 लाख डोज देने पर सहमति दी है। लिहाजा इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की शुरूआत प्रदेश के उन 11 जिला मुख्यालयों पर ही की जा रही है, जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार ज्यादा है। डॉक्टर शर्मा ने कहा कि इन जिलों में ं जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, धौलपुर, भीलवाड़ा, कोटा, सीकर और पाली जिले शामिल है।
टीके बढऩे पर होगा विस्तार18 से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण टीकों की आवक बढऩे पर विस्तार रूप लेगा। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट से आने वाले दिनों में जब अधिक डोज प्राप्त होंगी तब सभी जगह टीकाकरण शुरू किया जाएगा।
1273 को लगा टीकाइधर तीसरे चरण के तहत शुक्रवार को सीकर जिले में 1273 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। वैक्सीनेशन के तहत 1025 लोगों को पहली डोज और 248 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई गई। अभियान के तहत लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 90, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 207, सीकर शहर के 976 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -