- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसऊदी में फंसे भारतीय की वतन वापसी के लिए लोगों ने जुटाए...

सऊदी में फंसे भारतीय की वतन वापसी के लिए लोगों ने जुटाए 80 लाख, अब जल्द लौटेगा घर

- Advertisement -

लोसल(सीकर).
सऊदी ( Saudi Arabia) में पिछले एक साल से जेल में बंद भारतीय की वतन वापसी ( Indian Man Returns Home ) के लिए उसके मित्रो, परिचितों और आम लोगों ने 80 लाख रुपए इकट्ठा कर सऊदी कोर्ट में जमा करवाए हैं। मामला सीकर जिले के लोसल कस्बे के पास लाडनूं तहसील के गांव हरिपुरा का है। यहां के गोविंद भाकर दो साल पहले कमाने के लिए सऊदी गया था। वहां कुछ समय गाड़ी चलाने का काम किया। इसी दौरान उससे एक्सीडेंट हो गया और सऊदी के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहां के नियमानुसार कोर्ट ने उस पर 76 लाख रुपए की राशि क्लेम के रूप में जमा करवाने के आदेश दिए। गरीब परिवार के गोविंद के पास इतने रुपए नहीं थे। लिहाजा उसे जेल में डाल दिया गया।
Read More :
सेंट्रल जेल के जेलर ने RAS Exam पास कराने के लिए थे 10 लाख, Result आया तो चौंक गया युवक
बाद में उसके परिवार, परिचित और लोसल, लाडनूं के आम लोगों ने एक साल तक मुहिम चलाकर 80 लाख रुपए एकत्रित किए। राजेश हरिपुरा ने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के एक एक घर में जाकर रुपए एकत्रित किए गए। क्षेत्र के लोगों ने दिल खोलकर चंदा दिया। एक साल बाद जब 80 लाख रुपए जमा हो गए, तो सऊदी की कोर्ट में प्रताप बुरडक व हेमाराम बेनीवाल ने स्थानीय वकीलों के सहयोग से गोविंद का केस लड़ा और 76 लाख की राशि कोर्ट में क्लेम के रूप में जमा करवाई। इसके बाद सऊदी कोर्ट ने गोविंद को बरी कर दिया। वह जल्द ही स्वदेश आएगा।
Read More:
एक साल पहले ही हुई थी शादी, दर्दनाक हादसे में चली गई 5 बहनों के इकलौते भाई की जान
आजकल ने चलाई थी मुहिम

गोविंद के लिए आजकल राजस्थान  ने भी मुहिम के रूप में कई खबरों का प्रकाशन किया। क्षेत्र के सुनिल नेतड़ व जेठाराम चौधरी ने सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया है।[MORE_ADVERTISE1]

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -