- Advertisement -
HomeNewsगली में गेट लगाने की मांग, लोगों ने तीन घंटे लगाया जाम

गली में गेट लगाने की मांग, लोगों ने तीन घंटे लगाया जाम

- Advertisement -

बूंदी. शहर के वार्ड संख्या-8 धबाइयों का चौक स्थित गली में गेट लगाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को रोड पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे तक चले जाम के दौरान लोगों ने रघुपति राघव राजाराम गाकर विरोध प्रदर्शन किया। जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जाम लगा रहे लोगों से समझाइश की, लेकिन लोग नहींं माने। गुस्साएं लोगों ने गेट लगाने में बाधक बन रहे वार्ड के एक निजी स्कूल संचालक के खिलाफ भी विरोध जताया। गुस्साएं लोग स्कूल संचालक पर कारवाई की मांग पर अड़ गए। गुस्साएं लोगों का कहना है कि धबाईयों का चौक सोमानियों की गली में आवारा मवेशियों का आंतक मचा हुआ है। कई बार लोग चोटिल हो गए है। योजना के तहत यहां पर गेट लगाना प्रस्तावित हो चुका, लेकिन यहां स्थित एक निजी स्कूल संचालक अपने निजी स्वार्थ के चलते गेट को नहीं लगने दिया। पूर्व में क्षेत्र के बाशिदों ने गली में गेट लगाने का नगर परिषद सभापति को ज्ञापन दिया था, तब उन्होंने गेट लगाने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज दिन तक गली में गेट नहीं लगने से गुस्साएं लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व जिला शिक्षा अधिकारी तेजंकवर के स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद गुस्साएं लोग माने ओर जाम बहाल किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रोहित दाधीच, राधेश्याम सोनी, मनीष लखोटिया, अंकित लड्ढा, राजकपूर जैन, रामस्वरुप, जया लखोटिया, सुनीता जैन, चित्रा मंत्री, रंजना खत्री, मंजू माहेश्वरी, पवन जैन आदि लोग मौजूद थेे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -