- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकई किमी तक पानी की तलाश, लोग हो रहे हताश

कई किमी तक पानी की तलाश, लोग हो रहे हताश

- Advertisement -

रानोली. लॉकडाउन में जहां एक और ग्रामवासी कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं और आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। उसमें इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या ने विकराल रूप लेकर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों पर कहर ढा दिया है। बिडदीचन्द मीणा, सूरजी देवी, बिमला देवी, महेश कुमावत, बनवारी लाल, बिमला कुमावत ने बताया 50 घरों की बस्ती में 15 दिन से पानी की एक बून्द भी नही आ रही है। नरेगा मजदूर होने के कारण घरों में टेंकर नही गिरवा सकते। ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाया है। यह मोहल्ला हरिजन और मीणो का होने के कारण हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है। यहां न तो पाइप लाइन डलवाई जाएगी और नहीं पानी आएगा।दलित बस्ती में कई घर ऐसे भी है जहां पिछले कई सालों से नलों में पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में इन मोहल्लों में महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर बनी टंकियों से पानी लाना पड़ता है। कई महिलाओं को तो कई किमी से पानी लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि 5 साल पहले घर-घर पानी के लिए डाली गई पाइपलाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है, जो ट्यूबवेल बनी हुई है वह तो जलदाय विभाग की है तथा पाइपलाइन डलवाई गई थी वह पंचायत द्वारा थी। कुछ दिन पहले जगह जगह खुदाई होने के कारण पूरी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। कई बार सरपंच को भी अवगत करवाया लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। पानी के लिए महिलाओं को दिन में कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके बाद वह पानी का जुगाड़ कर पाती है । कई सदस्यों वाले परिवारों में तो हालत और भी विकट है। महिलाओं ने बताया कि वह पिछले 15 दिन से पानी के लिए परेशान है। घर से दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। पानी के लिए उनकी दिनचर्या ही बदल गई है। लेकिन अब वे इससे तंग आ चुकी है। एक तरफ सरकार ने लॉक डाउन लगा रखा है। दूसरी तरब कोरोना का भी भय है । लेकिन कोरोना से पहले प्यासे ही मर जाएंगे।नयानगर में ग्राम पंचायत ने सुनी समस्याचला. गांव नयानगर तन गोविन्दपुरा में शुक्रवार को पंचायत जनसुनवाई सरपंच बबली इन्द्रसिंह मीणा की अध्यक्षता में हुई। इसमें गांव के लोगों ने पीने के पानी की गंभीर समस्या व आवागमन के लिए रास्ते की समस्या रखी तथा कहा कि अधिकारियों को कई बार लिखित व मौखिक शिकायतें की मगर कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन को लिखित में ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की गई। सरपंच ने उपखंड अधिकारी व विधायक से बात कर जल्दी ही पेयजल समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।नई पाइप लाइन डालने के बाद पानी को तरसेपलसाना . कस्बे में जलदाय विभाग की ओर से करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की पेयजल योजना में कई मोहल्लों में नई पाइप लाइन डालने के बाद लोग अब एक एक बाल्टी को भी तरस गए है। नई पाइप लाइन डालने के बाद घरों में ज्यादा पानी आने के बजाय आना ही बंद हो गया। जिससे लोग परेशान हो रहे है। संस्कार स्कूल के पास स्वामियों के मोहल्ला निवासी प्रमोद शर्मा, भींवसिंह, गोरीशंकर स्वामी, ताराचन्द स्वामी, अशोक कुमार आदि लोगों ने बताया जलदाय विभाग की ओर से डाली गई नई पाइप लाइन के बाद घरों में पुरानी पाइप लाइन जितना पानी भी नही आ रहा है और कई घरों में तो पानी आना बंद ही हो गया। लोगों ने बताया कि नई लाइन बिना प्रेसर मेंटेन किए हुए डाली गई है। जिससे अब नई पाइप में पानी ही नही आ रहा। जबकि पुरानी पाइप लाइन थी तब उनके घरों में पानी आ रहा था। विभाग के कर्मचारियों को शिकायत करने पर कोई संतोषजन जवाब भी नही दे रहे हैै। ऐसे में नई पाइप लाइन डालने के बाद उनके सामने पीने के पानी की भी समस्या खड़ी हो गई है। इधर विभाग के कर्मचारी बनवारीलाल से बात करने पर बताया कि नई पाइप लाइन डाल दी गई है। लेकिन कुछ लोगों ने अवैध बुस्टर लगा लिए है जिससे वो पानी खींच रहे है। ऐसे में कई घरों में पानी नही जा रहा है। अवैध बूस्टरों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इसके बाद समाधान हो जायेगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -