- Advertisement -
HomeNewsपीपल का पेड़ बिजली लाइन व ट्रांसफॉर्मर पर गिरा, तिजणियां बाल-बाल बची

पीपल का पेड़ बिजली लाइन व ट्रांसफॉर्मर पर गिरा, तिजणियां बाल-बाल बची

- Advertisement -

पाली. शहर के लखोटिया पाल पर चादर वाला बालाजी मंदिर के निकट रविवार रात को अचानक एक पीपल का पेड़ करंट प्रवाहित बिजली लाइन पर गिर गया। हादसे में बिजली लाइन व ट्रांसफार्मर नीचे गिर गए। पीपल के पेड़ के नीचे महिलाएं तीज की पूजा कर रही थी। वे बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर उपखंड अधिकारी रोहिताशवर तोमर, डिस्कॉम अधिकारी, नगर परिषद सभापति महेंद्र बोहरा मौके व विधायक ज्ञानचंद पारख मौके पर पहुंचे। मौके पर जाम लग गया। लोगों ने जमकर हंगामा किया। देर रात तक पेड़ और बिजली लाइन को हटाने का काम जारी था। हादसे के बाद रामनगर क्षेत्र में अंधेरा छा गया।
जानकारी के अनुसार चादर वाला बालाजी मंदिर के निकट पीपल का एक पुराना पेड़ लगा हुआ है। रविवार रात करीब 10.30 बजे पेड़ के नीचे महिलाएं पूजा कर रही थी। इस दौरान अचानक पेड़ नीचे गिर गया। पेड़ को हिलता देख महिलाएं वहां से हट गई। पीपल का पेड़ पास से गुजर रही करंट प्रवाहित बिजली लाइन पर गिर गया। इससे बिजली लाइन व ट्रांसफार्मर नीचे गिर गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने सूचना देकर बिजली बंद करवाई। रामनगर क्षेत्र में अंधेरा छा गया। सूचना पर डिस्कॉम अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों ने उन्हें खरी खरी सुनाई । रामनगर में सोमवार को ही बिजली सुचारू हो पाएगी। देर रात तक पुलिस बल तैनात किया गया है। लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई।
 भीटवाड़ा गांव में बारिश के बाद गिरी मकान की छतसादड़ी. ग्राम पंचायत भीटवाड़ा सरहद में बारिश बाद एक पक्के पुराने मकान की छत गिर गई। गनीमत रही उस दौरान कोई घर में नहीं था। सूचना पर ग्रामविकास अधिकारी व पटवारी ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की। विकास अधिकारी भरत ओझा ने बताया कि भीटवाड़ा निवासी मोहनलाल पुत्र तेजाराम मेघवाल के पक्के मकान की छत बरसात के कारण गिर गई। इससे घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया। अब घरवाले टूटे मकान में बैठे हैं।
पालिका प्रशासन ने किया सचेतपालिका अधिशासी अधिकारी भंवराराम पटेल व पालिकाध्यक्ष दिनेश मीणा ने सादड़ी पालिका क्षेत्र में कोई भी घटना व दुर्घटना होने पर तुरन्त सूचना देने की अपील की है। जिससे पीडि़त को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जा सके।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -