- Advertisement -
HomeNewsशिवराज सरकार के मंत्री Vishwas Sarang का अजीबोगरीब बयान

शिवराज सरकार के मंत्री Vishwas Sarang का अजीबोगरीब बयान

- Advertisement -

मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार मे मंत्री और बीजेपी नेता विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए महंगाई से संबंधित एक अजीबोगरीब बयान दिया है. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए महंगाई और जीडीपी के गिरने का कारण बता रहा थे.
मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के बीजेपी सरकार में मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने कहा है कि आजादी के बाद देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को कुठाराघात करते हुए महंगाई बढ़ाने का श्रेय किसी को जाता है तो वह नेहरू परिवार को जाता है. उन्होंने आगे कहा कि महंगाई एक-दो दिन में नहीं बढ़ती है.
विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने कहा कि अर्थव्यवस्थाओं की नींव एक-दो दिन में नहीं रखी जाती है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को लाल किले की प्राचीर से जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) जी ने जो भाषण दिया था, उसी भाषण की गलती के कारण इस देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी है.

“15 अगस्त 1947 को नेहरू जी ने जो भाषण दिया था, उस भाषण की गलती के कारण देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी है” : शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग
सारे नमूने एक ही पार्टी में है? pic.twitter.com/F5CS0zs27D
— Srinivas B V (@srinivasiyc) July 31, 2021

आपको बता दें कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को देश की हर समस्या के लिए जिम्मेदार बताना बीजेपी नेताओं की पुरानी आदत है. जब से मोदी सरकार आई है तभी से देश की हर समस्या के लिए देश के प्रथम प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया जाता है.
जो कुछ अच्छा होता है उसका श्रेय मौजूदा प्रधानमंत्री को दिया जाता है और उसके बाद धन्यवाद मोदी जी और थैंक्यू मोदी जी की कहानी शुरू हो जाती है. वैसे मध्य प्रदेश के मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था की नीव एक-दो दिन में नहीं रखी जाती है. बिल्कुल उन्होंने सही कहा लेकिन बताना भूल गए कि 70 साल लगे हैं देश को यहां तक पहुंचने में.
The post शिवराज सरकार के मंत्री Vishwas Sarang का अजीबोगरीब बयान appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -