मुकेश कुमावत. नीमकाथाना. तकनीकी के जमाने को देखते हुए ऑनलाइन खरीदारी के चलन में आमजन खूब ठगी के शिकार हो रहे हैं। व्यक्ति की छोटी-छोटी गलतियां व लालच उनको बड़ा झटका दे जाता है। बाद में वह अपने धोखे से उबरते ही नहीं हैं। क्षेत्र में हर माह 1-2 व्यक्ति ठगी के शिकार हो रहे हैं। पुलिस लगातार गिरोह का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है, लेकिन दूर दराज क्षेत्र में बैठे ठग सिमकार्ड व अपना क्षेत्र बदल लेने से पुलिस उनकी सह तक पहुंच नहीं पाती है।
ठगों से निपटने के लिए एक ही तरीका है कि आमजन को उनके मोबाइल पर आने वाले अनजान कॉल को इग्नोर करें तथा बैंंक संबंधित जानकारी किसी से साझा नहीं करें। कोतवाली पुलिस में दर्ज वर्ष 2020-21 के मामलों को उठाकर देखा जाए तो कोई ठग फर्जी बैंककर्मी बनकर तो कोई ऑलइंडिया फाइनेंसर बनकर आमजन से धोखाधड़ी की है। वहीं कई लोग फोन पे, गुगल पे के माध्यम से व मोबाइल पर ऑनलाइन पुरस्कार जीतने के लालच में आकर ठगी के शिकार हुए हैं। पुलिस अधिकारियों की माने तो ऑनलाइन व नेट बैंकिंग में ओटीपी महत्वपूर्ण होता है उसको किसी से साझा नहीं करना चाहिए। मोबाइल पर आने वाले ओटीपी मैसेज को पूरा पढ़े। मोबाइल पर लॉटरी खुलने के मैसेज आने पर एटीएम डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारी किसी से शेयर नहीं करें।पुलिस में दर्ज एक दर्जन से ज्यादा मामलों के आंकड़ों के अनुसार लोगों से 4 लाख 47 हजार 806 रुपए की ठगी हो चुकी है। ये तो सिर्फ पुलिस के पास रिकॉर्ड में है। इसके अलावा हर दिन कोई ना कोई ठगों के शिकार हो रहे है , जो पुलिस तक नहीं पहुंच पा रहे है।ठगी के शिकार से इस तरह बचेपुलिस के अनुसार अगर किसी के पास किसी का फर्जी कॉल आए तो उसको इग्नोर करें। समय-समय पर एटीएम व ऑनलाइन बैंकिंग के पिन नंबर बदलते रहे। एटीएम पर अनजान व्यक्ति की सहायता नहीं ले। मोबाइल पर आने वाली ई-मेल व मैसेज को किसी जानकार से दिखाकर ही आगे की प्रक्रिया करें।…और ऐसे ठगी का शिकार होते चले गए लोग केस 01अभय कॉलोनी वार्ड 32 निवासी रणजीत जाखड़ को मोबाइल पर नजदीकी जानकार बता कर फोन पे से 40 हजार रुपए निकाल कर धोखा कर लिया। पीडि़त ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।केस 02ढाणी सेवगावाली सिरोही निवासी रविराय को ऑल इंडिया राजस्थान का फाइनेंसर बताकर अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम से 1 लाख 30 हजार रुपए पार कर लिए। पीडि़त ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।केस 03वार्ड नंबर 4 निवासी बालेंदर को अज्ञात व्यक्ति ने अपने फेवर में लेकर गुगल पे के माध्यम से स्केन बार कोड से 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पीडि़त ने थाना में मामला दर्ज करवाया।केस 04समीपवर्ती गांव खादरा निवासी पीडि़त मुकेश के साथ ऑनलाइन गाड़ी बेचने के नाम पर 69 हजार 448 रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।मामलों की तह तक पहुंचा जा रहा हैथाना में दर्ज मामलों की तह तक जाने में पुलिस पूरे प्रयास कर रही है। आमजन को बढ़ते तकनीकी समय को देखते हुए स्वयं को जागरुक होना होगा। मोबाइल पर आने वाली ओटीपी व स्वयं की बैंकिंग जानकारी अनजान व्यक्ति से साझा ना कर ही अपने आप को धोखाधड़ी से बचाया जा सकता है।राजेश कुमार, कोतवाल, कोतवाली थाना, नीमकाथाना
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -