- Advertisement -
HomeNewsपरमबीर सिंह ने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाला, प्रज्ञा...

परमबीर सिंह ने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाला, प्रज्ञा ठाकुर को गिरफ्तार करने पर आए थे चर्चा में.

- Advertisement -

शनिवार दोपहर परमबीर सिंह ने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर के रुप में पदभार ग्रहण किया.1988 बैच के आईपीएस अफसर परमबीर सिंह शनिवार को सेवानिवृत्त हुए संजय बर्वे की जगह कमिश्नर बने हैं.

इससे पहले वे भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक के तौर पर तैनात थे.परमबीर को ‘अंडरवर्ल्ड स्पेशलिस्ट’ के तौर पर भी माना जाता है.पदभार ग्रहण करने के बाद परमबीर सिंह ने कहा- ‘इस पद पर महान लोग बैठ चुके हैं.सरकार ने मुझे इस पद योग्य समझा,इससे बहुत सम्मनित महसूस कर रहा हूं.कहा- मैं आगे भी कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत रखूंगा.सड़कों पर होने वाले जुर्म,महिला सुरक्षा और अंडरवर्ल्ड पर लगाम लगाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी.

परमबीर मालेगांव ब्लास्ट की जांच के दौरान साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद चर्चा में आए थे.उस दौरान कहा गया कि सिंह के पास इस मामले की जांच थी और उनके प्रयास से ही प्रज्ञा पर शिकंजा कसा था.हालांकि हेमंत करकरे उस वक्त एटीएस चीफ थे.

एटीएस में आईजी रह चुके हैं परमबीर

परमबीर एटीएस में डिप्टी आईजी के पद पर भी रह चुके हैं.सिंह का सर्विस रिकाॅर्ड अच्छा रहा है.वे चंद्रपुर और भंडारा के जिला पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं.मुंबई पुलिस कमिश्नर की रेस में परमबीर के साथ पुणे पुलिस आयुक्त के वेंकटेशम और 1988 बैच के आईपीएस अफसर रजनीश शेठ का भी नाम था.

बर्वे को 2 बार दिया गया था एक्सटेंशन

आज सेवानिवृत्त हुए संजय बर्वे पहले 31 अगस्त 2019 को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन उन्हें उस समय 3 महीने का एक्सटेंशन दिया गया था.30 नवंबर को एक्सटेंशन खत्म होने के बाद एक बार फिर से उन्हें एक्सटेंशन दिया गया,जो आज खत्म हो गया.

‘अंडरवर्ल्ड स्पेशलिस्ट’ के तौर पर जाने जाते परमबीर सिंह

परमबीर को अंडरवर्ल्ड नेटवर्क की पूरी जानकारी है.1993 के सीरियल बम ब्लास्ट के एक आरोपी को भी उन्होंने पकड़ा था.इसके अलावा ठाणे पुलिस कमिश्नर रहने के दौरान उन्होंने ड्रग्स रैकिट केस में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को आरोपी बनाया.ड्रग्स रैकिट के केस में चंडीगढ़ के डीआईजी शाजी मोहन को भी गिरफ्तार किया था.अपने करियर में परमबीर सिंह ने अंडरवर्ल्ड से जुड़े बहुत सारे ऑपरेशन किए.

इकबाल कासकर को पकड़ने में भी बड़ी भूमिका

सितंबर 2017 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर की गिरफ्तारी के वक्त परमबीर ठाणे के पुलिस कमिश्नर थे.इकबाल को बिल्डर से उगाही की धमकी के आरोप में ठाणे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था.

एंटी-CAA प्रदर्शनों पर क्या बोले परमबीर सिंह

अब पदभार संभालने के बाद परमबीर सिंह ने कहा कि अंडरवर्ल्ड के खिलाफ कई सफलता मिली है,बचे हुए अंडरवर्ल्ड को खत्म करना उनकी निजी रुचि है.मुंबई में चल रहे एंटी-CAA पर परमबीर सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार लोकतंत्र में है.उन्होंने कहा है कि शहर में शांति पूर्ण CAA विरोधी प्रदर्शनों को जारी रहने की अनुमति दी जाएगी.उन्होंने कहा,शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार है.जब तक यह आम लोगों के लिए परेशानी ना बने या कानून ना तोड़े, तब तक इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

मुंबई के नजदीक ठाणे जिले के पुलिस कमिश्नर रहते हुए परमबीर सिंह और उनकी टीम ने कई जाने-माने अपराध के खुलासे किए. ठाणे जिले से चलने वाले फर्जी कॉल सेंटर रैकेट का खुलासा भी परमबीर सिंह के नेतृत्व में हुआ.यह रैकेट अमेरिकी नागरिकों को चुना लगाता था.कॉल रैकेट के आरोपी सागर ने क्रिकेटर विराट कोहली की कार खरीदकर अपनी गर्ल फ्रेंड को गिफ्ट किया था इसका खुलासा भी परमबीर सिंह ने किया था.नवी मुंबई में दंगाइयों से निपटने के लिए परमबीर सिंह खुद दंगा प्रभवित इलाके में उतर गए थे और दंगे को काबू किया था.पुणे में नक्सली समर्थकों के नेटवर्क का खुलासा भी सिंह ने किया था.

परमबीर सिंह, पुलिस महकमे और मुंबई में जाना माना नाम हैं. मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे सहित महाराष्ट्र के कई जिलों की सुरक्षा सहित महाराष्ट्र पुलिस के कई बड़े पदों की जिम्मेदारी परमबीर सिंह कुशलतापूर्वक संभाल चुके है.मुंबई पुलिस कमिश्नर की दौड़ में परमबीर सिंह का नाम सबसे आगे माना जा रहा था और अब इस पर मुहर भी लग गई है.उनके अलावा, इस पद की दौड़ में 1990 बैच के आईपीएस अफसर सदानंद दाते और 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ भी थे.

Thought of Nation राष्ट्र के विचार
The post परमबीर सिंह ने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाला, प्रज्ञा ठाकुर को गिरफ्तार करने पर आए थे चर्चा में. appeared first on Thought of Nation.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -