- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsग्रामीणों में दहशत! उनके घरों के ऊपर रहस्यनुमा तरीके से मंडरा रहा...

ग्रामीणों में दहशत! उनके घरों के ऊपर रहस्यनुमा तरीके से मंडरा रहा हेलिकॉटर…जानिए क्या है मामला

- Advertisement -

लक्ष्मणगढ़. उपखंड के एक दर्जन गांवों के ऊपर पिछले तीन-चार दिनों से कम ऊंचाई पर उड़ रहे हेकिॉप्टर ने ग्रामीणों में कौतूहल पैदा कर रखा है। हेलिकॉटर के साथ नीचे की ओर लटक रहे साइकिल के टायरनूमा यंत्र व लगातार कम ऊंचाई पर उडऩे के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल है। बसपा महासचिव मुकेश राड़ ने बताया कि हेलिकॉटर की तेज आवाज के कारण क्षेत्र के बीदसर, पूनिया का बास, कल्याणपुरा, मिर्जवास, ओलागढ़, बीदासर, रहनावा, खींवासर, जोगियों का बास सहित लगभग दर्जन भर गांवों के लोग दहशत में है। राड़ ने इस मामले में जिला व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को भी अवगत कराया है।इधर, रोज-रोज ऑनलाइन ठगी, गिरोह सक्रियलक्ष्मणगढ़. इलाके में ऑनलाइन ठगी गिरोह के सदस्य सदस्य कभी बैंककर्मी बनकर लोगों को फोन कर रहे हैं तो कभी फेसबुक व वाट्सअप आइडी के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं। शनिवार को जहां बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबूलाल सैनी व नागरिक परिषद के सचिव पवन गोयनका को फोन कर ठगी करने का प्रयास किया, वहीं रविवार को एडवोकेट नौपतराय की फेसबुक आइडी को हैक कर फं्रेडलिस्ट में जुड़े लोगो से पैसे टं्रासफर करने का प्रयास किया। गिराहों के सदस्यों ने लगभग आधा दर्जन लोगों को भी अपना शिकार बनाने का प्रयास किया। परन्तु लोगों की सक्रियता से पैसे टं्रासफर होने से बच गए। इसकी जानकारी थानाधिकारी राममनोहर को मिलने पर उन्होंने आमजन से इस मामले में सक्रियता बरतने की सलाह दी है। किसी को भी एटीएम व अकाउंट नंबर की जानकारी फोन पर नहीं देवें और यदि इस प्रकार का फोन आवे तो भी सीधे बैंक में संपर्क करें।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -