अखियों से गोली मारे और तू चीज बड़ी है मस्त जैसे दर्जनों हिट गानों से लोगों को थिरकने पर मजबूर करने वाली रवीना टंडन (Raveena Tandon) आज पूरे 47 की हो चुकी हैं. एक्ट्रेस का नाम 90 के दशक की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार रहा है. हिट फिल्में देते हुए रवीना ने भारतीयों के साथ पाकिस्तान को भी ऐसा दीवाना बनाया कि वो भारतीय जवानों के शव के बदले रवीना की मांग करने लगे थे. आज एक्ट्रेस के जन्मदिन (Birthday) के खास मौके पर आइए जानते हैं कैसी थी एक्ट्रेस के बड़े प्रसंशकों की दीवानगी.
भारत से रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित चाहते थे पाकिस्तानी
साल 1999 में हुई कारगिल वॉर के दौरान कई भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. जब भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के फौजियों से उनके शवों की मांग की तो, जवाब मिला, रवीन टंडन और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को भेज दो हम शव दे देंगे. पाकिस्तानी फौजियों की ये मांग बचकानी तो जरूर थी, लेकिन ये रवीना की पॉपुलैरिटी का एक छोटा सा नमूना था. फौजियों के अलावा जब पाकिस्तान के पूर्व सीएम नवाज शरीफ ने रवीना के लिए अपनी दीवानगी बयां कि तो इंडियन एयरफोर्स ने इस बात का भरपूर फायदा उठाया.
कारगिल वॉर में एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान में एक मिसाइल दागी गई थी, जिसमें लिखा था, रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ को. दोनों के नाम के साथ मिसाइल पर एक दिल और तीर भी बनाया गया है. भारतीय सेना के इस बेहतरीन ट्रोलिंग लेवल को आज भी याद किया जाता है.
फैन ने शरीर पर टैटू बनवाया था- रवीना मेरी भगवान है
बीते साल रवीना ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने एक फैन को याद किया था. ये शख्स रवीना का इतना बड़ा प्रशंसक था कि उसने अपने सीने में बड़े-बड़े अक्षरों से लिखवाया था, रवीना मेरी भगवान है (Raveena Is My God). एक्ट्रेस एक ईवेंट में पहुंची थीं, जहां पिछले 24 घंटों से गुलाब लिए उनका ये फैन उनका इंतजार कर रहा था. जब रवीना ये बात सुनकर वहां पहुंची तो वो शख्स अपने आंसू नहीं रोक सका.
एक नजर में सलमान ने कर लिया रवीना को अपनी हीरोइन बनाने का फैसला
रवीना टंडन एक जमाने के पॉपुलर डायरेक्टर रहे रवि टंडन की बेटी थीं, इसके बावजूद उन्हें लॉन्च करने का क्रेडिट सलमान खान (Salman Khan) को जाता है. किरण जुनेजा के ऑनलाइन चैट शो ‘इनसाइड टॉक’ में रवीना ने सलमान से अपनी पहली मुलाकात पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि प्रहलाद कक्कड़ के साथ इंटर्नशिप करते हुए उन्हें पहली फिल्म पत्थर के फूल मिली थी.
रवीना के दोस्त बंटी ने एक दिन अचानक उन्हें ऑफिस के बाहर बुलाया और उनकी सलमान से मुलाकात करवाई. सलमान उस वक्त जी.पी. सिप्पी के प्रोडक्शन में बन रही अपनी नई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ के लिए नई लड़की की तलाश कर रहे थे. रवीना के दोस्त ने सलमान को उन्हें देखने की सलाह दी थी और ये मुलाकात काम कर गई.
The post पाकिस्तानी फौजियों ने शहीदों के शव के बदले की थी रवीना टंडन की मांग appeared first on THOUGHT OF NATION.