- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsडंपरों से अवैध वसूली करने की मालिक को धमकी दी, दो गिरफ्तार

डंपरों से अवैध वसूली करने की मालिक को धमकी दी, दो गिरफ्तार

- Advertisement -

नीमकाथाना. सदर थाना पुलिस ने अवैध वसूली व मारपीट करने व गाड़ी तोडऩे के मामले दो गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी लाल सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले पीडि़त सुंदर लाल ने थाना में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके डंफर उदयपुरवाटी व श्रीमाधोपुर की तरफ रोडी व डस्ट के चलते है। लांबा की ढाणी निवासी चंदगीराम जाट, चौकड़ी निवासी मनीष सैनी व ढाणी पीपतली वाली निवासी राकेश गुर्जर उर्फ सोनी व काली कांकरी सिरोही निवासी अजय लांबा पिछले 7-8 माह से मोबाइल पर कॉल कर अवैध वसूली की मांग कर रहे थे। वसूली नहीं देने पर तीन दिन पहले आरोपियों ने पीडि़त के साथ मारपीट की तथा उसकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर मंथली देने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट दर्ज की जांच शुरू कर दी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी चौकड़ी निवासी मनीष सैनी व ढाणी पीपतली वाली निवासी राकेश गुर्जर उर्फ सैनी को गिरफ्तार कर लिया। बाकी फरार चल रहे आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां दोनों को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। आरोपियों से और भी वारदात खुलने की संभावना है। अपहरण व लूट के आरोपी की फुटेज जारी कीसीकर. रींगस में कार चालक के अपहरण व लूट के आरोपी की पुलिस ने फुटेज जारी की है। पुलिस को एटीएम से रुपए निकालते हुए आरोपी की फुटेज मिले है। एएसपी रतनलाल भार्गव ने बताया कि तीन जनवरी 2021 की रात को चौमूं पुरोहितान से एक स्विफ्ट गाड़़ी को लूट कर कार चालक का अपहरण कर ले गए थे। मूंडरू में बैंक के एटीएम से बदमाशों ने रात को 11.40 से 11.50 बजे के बीच में पीडि़त के खाते से रुपए निकाले। इस दौरान एटीएम से रुपए निकालते हुए एक बदमाश की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में मिली। पुलिस ने बैंक के एटीएम से फुटेज खंगाली तो बदमाश नजर आया। फुटेज में एक युवक सिर को जैकेट से ढ़क कर अंदर आया और रुपए निकाल कर वापस चला गया। रींगस पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान कर रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -