- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsतहसीलदार रजनी ने जिस बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया, उसके पति सहित...

तहसीलदार रजनी ने जिस बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया, उसके पति सहित पांच पॉजिटिव, गांव में आक्रोश

- Advertisement -

सीकर/धोद. चिकित्सा विभाग की लापरवाही से धोद के एक पूरे परिवार की जान जोखिम में आ गई है। धोद में सोमवार को जिस कोरोना संदिग्ध सायर कंवर की अंत्येष्टि चिकित्सा विभाग का सहयोग नहीं मिलने पर नायब तहसीलदार रजनी यादव ने करवाई थी, उसके पति सहित परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद से कस्बे में चिकित्सा विभाग के खिलाफ आक्रोश ज्यादा गहरा गया है। लोगों का कहना है कि मृतक के कोरोना संदिग्ध होने पर भी चिकित्सा विभाग ने समय रहते उसका सैंपल नहीं लिया। जिसके चलते ही पहले उसकी मौत हुई और अब परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि मामला सुर्खियों में नहीं आता तो चिकित्सा विभाग बाकी परिजनों के भी सैंपल नहीं लेता। मामले में सरपंच अमर सिंह ने सीएचसी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई के लिए पंचायत में प्रस्ताव लेने की तैयारी कर ली है।
पहले सैंपल नहीं लिया, फिर अंत्येष्टि से किया किनारासायर कंवर मौत से एक दिन पहले ही धोद सीएचसी गई थी। जहां उसने सांस में तकलीफ होने की बात भी चिकित्साकर्मियों को कही थी। लेकिन, उसे हल्के में लेते हुए चिकित्साकर्मियों ने उसे वापस लौटा दिया। इसके अगले ही दिन सांस में तकलीफ बढऩे पर अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। शव घर लाए तो उसकी अंत्येष्टि के लिए कोई आगे नहीं आया। सरपंच अमर सिंह की सूचना पर नायब तहसीलदार रजनी यादव ने जब सीएचसी स्टाफ व कूदन बीसीएमएचओ से मदद मांगी तो एंबुलेंस तक नहीं भेजी गई। सरंपच जब मदद के लिए सीएचसी पहुंचे तो उन्हें भी पीपीई किट देकर किनारा कर लिया गया। जिसके बाद नायब तहसीलदार रजनी यादव ने ही पीपीई किट पहनकर अगुआई करते हुए बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया।
पति, बहु व तीन पोत्री पॉजिटिवकोरोना संदिग्ध सायर कंवर की मौत की घटना सुर्खियों में आने के अगले दिन चिकित्सा विभाग हरकत में आया। जिसके बाद बाकी परिवार के लोगों की कोरोना जांच के सैंपल लिए गए। जिनमें से मृतका सायर कंवर के पति के अलावा एक बेटे की बहु व तीन पोत्री कोरोना संक्रमित पाई गई है।
इनका कहना है: सीएचसी स्टाफ के खिलाफ लेंगे प्रस्तावसायर कंवर का समय पर सैंपल नहीं लिया गया। मौत के बाद भी सीएचसी स्टाफ ने पल्ला झाड़ लिया। अंतिम संस्कार में शामिल होने व गांव में सक्रिय होने पर भी चिकित्सक मेरा सैंपल लेने तक को तैयार नहीं है। ऐसे सीएचसी स्टाफ के खिलाफ गांव में आक्रोश है। ऐसे चिकित्साकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पंचायत में भी इसके लिए प्रस्ताव लिया जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए गांव में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया जा रहा है।अमर सिंह खंगरावत, सरपंच, धोद
गांव में होगा सर्वेसायर कंवर के परिवार के पांच सदस्यों के पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है। गांव में हाइपोक्लोराइड के छिड़काव व सर्वे की कवायद की जा रही है। कोरोना के लक्षण मिलने पर लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। रजनी यादव, नायब तहसीलदार, धोद।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -