- Advertisement -
HomeNewsउत्तर प्रदेश की सड़कों विपक्षी नेता ने लगवाई होर्डिंग

उत्तर प्रदेश की सड़कों विपक्षी नेता ने लगवाई होर्डिंग

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश में UPTET की परीक्षा का पेपर लीक होने और उसके बाद रद्द होने के बाद छात्रों के बीच जबरदस्त गुस्सा है. यह पहला मौका नहीं है जब कोई पर्चा लीक हुआ है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं. छात्रों के साथ ऐसा होना, उनके हौसलों को तोड़ने जैसा होता है.
UPTET की परीक्षा रद्द होने और पर्चा लीक होने के बाद से ही सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक जबरदस्त गुस्सा है. छात्रों के बीच काफी नाराजगी और आक्रोश है. योगी सरकार ने भले ही जांच के आदेश दिए हो, लेकिन यह योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े कर रहा है.
इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता आई. पी. सिंह (I. P. Singh) ने सड़कों पर सरकार के खिलाफ एक होल्डिंग लगवाई है जिसमें लिखा है नकल दमदार, छात्रों का बंटाधार, योगी सरकार! UP-TET पेपर लीक, परीक्षा हुई रद्द. निरस्त परीक्षाओं और पेपर लीक का विश्व रिकॉर्ड बनाने पर योगी सरकार को बधाई.

निरस्त परिक्षाओं और पेपर लीक का विश्व रिकार्ड बनाने पर योगी सरकार को बधाई।
भ्रष्टाचार में – UP नम्बर 1 है, इसलिए इसकी भी होर्डिंग लगायी जानी चाहिए।
सरकार नहीं लगाएगी तो मैंने ही लगवा दी।
नकल दमदार, छात्रों का बंटाधार, योगी सरकार! #UPTET pic.twitter.com/Y88VCW2gft
— I.P. Singh (@IPSinghSp) November 28, 2021

इसके अलावा जो होर्डिंग समाजवादी पार्टी के नेता आई.पी. सिंह ने लगवाई है, उस पर लिखा है उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार में नंबर वन.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों के अंदर योगी सरकार की तरफ से बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर लगवाए गए हैं, जिस पर लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश नंबर वन है. यानी उत्तर प्रदेश सरकार अपने प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ रही है लेकिन जनता परेशान है.
The post उत्तर प्रदेश की सड़कों विपक्षी नेता ने लगवाई होर्डिंग appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -