राहुल गांधी ने केरल से मोदी सरकार पर आज जोरदार प्रहार किया है, आपको बताते चलें कि देश के कोने-कोने से लगातार बलात्कार और महिलाओं के ऊपर हो रही हिंसा की खबरें आ रही हैं.
हैदराबाद कांड अभी ठंडा भी नहीं हुआ था तब तक उन्नाव की एक बलात्कार पीड़ित बेटी को जिंदा जला दिया गया, बेल पर आए आरोपी द्वारा है,और उस बेटी ने दम तोड़ दिया. इन्हीं ख़बरों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है.
राहुल गांधी ने कहा है कि देश में महिलाओं के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ रहा है कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ चुकी है, कानून का खौफ अपराधियों के अंदर से निकल चुका है. इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा है कि देश का नेतृत्व जिस व्यक्ति के हाथ में है वह आदमी हिंसा में विश्वास रखता है.
बताते चलें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी उन्नाव की बेटी को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार पर कई सवाल दागे हैं.कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा,मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्नाव पीड़िता के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दें.
उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की और कहा,यह हम सबकी नाकामी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए.सामाजिक तौर पर हम सब दोषी हैं, लेकिन यह उत्तर प्रदेश में खोखली हो चुकी कानून-व्यवस्था को भी दिखाता है.
प्रियंका ने सवाल किया कि राज्य में महिलाओं पर अत्याचार क्यों बढ़ रहे हैं और उन्नाव में पिछली घटना को देखते हुए पीड़िता को कोई सुरक्षा क्यों नहीं दी गई. प्रियंका ने आगे कहा,उत्तर प्रदेश में रोज रोज महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहा है, उसको रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है ?
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा के सामने धरने पर बैठे हैं. अखिलेश यादव के साथ उनकी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी धरने पर बैठे हैं.
इसके अलावा प्रियंका गांधी उन्नाव पीड़ित बच्ची के परिवार से मिलने पहुंच चुकी है,और पीड़िता के परिजनों से कर रही हैं मुलाकात. प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह भी नजर आ रहे हैं. प्रियंका गांधी परिवार से मिलने उनके घर के अंदर गई हैं. वे परिजनों से अकेले में मुलाकात कर यह जानना चाहती हैं कि परिवार अब क्या चाहता है.
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा और बीजेपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे. इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हुई. झड़प के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच भी झड़प हुई.
अखिलेश यादव के साथ उनकी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी धरने पर बैठे हैं. अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश हैदराबाद की घटना को लेकर गुस्से में था. खासकर बहनें और माताएं. और उसके बाद उन्नाव की घटना उसी तरह से हुई. उन्नाव की घटना बीजेपी सरकार में पहली नहीं है. जो बेटी के साथ हुआ. वह बहादुर थी. उसकी आखिरी शब्द थे की वह जिंदा रहना चाहती थी. सफदरजंग के डॉक्टरों की कोशिशों के बाद भी उसकी जान नहीं बच पाई. हमारे लिए यह काला दिवस है. एक बेटी जो न्याय मांग रही थी हम उसे न्याय नहीं दे पाए.
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार के राज में यह पहली घटना नहीं है. याद कीजिए जब मुख्यमंत्री आवास के सामने एक बेटी न्याय मांग रही थी और उसे आत्मदाह की कोशिश करनी पड़ी तब जाकर मुकदमा लिखा गया. याद कीजिए बाराबंकी के उस बेटी की घटना जो यहीं मुख्यमंत्री आवास पर आई थी न्याय मांगने के लिए. उसने भी आत्मदाह किया और बाद में उसकी जान नहीं बची. उन्नाव की एक बेटी का तो पूरा परिवार खो दिया. कौन दोषी था, भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोषी थी. यह बेटी जिसकी जान गई है तो उसके भी कोई दोषी हैं तो वह सरकार है क्योंकि सरकार की जानकारी में था.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जिन लोगों पर आरोप लगे हैं वो भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग हैं. जब उसका पूरा शरीर जला तो वो भागी ताकि लोग उसकी गुहार सुनें. भारतीय जनता पार्टी सरकार पहले दिन से कह रही थी कि कानून-व्यवस्था ठीक की जाएगी. इसी सदन में मुख्यमंत्री ने कहा था. मुख्यमंत्री कहते हैं कि जो अपराध करेंगे उन्हें ठोक दिया जाएगा. लेकिन क्या वजह है, क्या कारण है कि अपराधी यहीं पर हैं. जो बात सदन में कही गई हो. उसके बाद भी सरकार एक बेटी की जान नहीं बचा पाई. बीजेपी सरकार में ना बेटियां सुरक्षित हैं, न सड़क पर बेटियों का सम्मान है. क्या यही भारतीय जनता पार्टी का नारा था.
अखिलेश यादव ने अंत में यह भी कहा कि जब तक यूपी के मुख्यमंत्री, गृह सचिव और डीजीपी रिजाइन नहीं करते पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा. हम कल पूरे राज्य के सभी जिलों में उन्नाव रेप केस को लेकर शोक सभाएं करेंगे.
आपको बताते चले की उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में देर रात निधन हो गया. पीड़िता को गुरुवार को एयरलिफ्ट करके लखनऊ से दिल्ली लाया गया था. पीड़िता का शरीर 95 फीसदी जल चुका था. सफदरजंग अस्पताल के प्रवक्ता ने उन्नाव रेप पीड़िता के निधन की पुष्टि की है. सफदरजंग अस्पताल के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. शलभ कुमार ने बताया, ‘हमारे बड़े प्रयासों के बावजूद पीड़िता को बचाया नहीं जा सका. शाम में ही उसकी हालत खराब होनी शुरू हो गई थी. रात 11.10 बजे उसे कार्डियक अरेस्ट आया. हमने इलाज शुरू किया और उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन रात में 11.40 बजे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़े : रिटायर्ड जजों ने कहा तालिबानी न्याय की संविधान में जगह नहीं
Thought of Nation राष्ट्र के विचार
The post महिलाओं के खिलाफ अपराध और बेखौफ अपराधियों को लेकर विपक्ष का मोदी सरकार पर चौतरफा हमला appeared first on Thought of Nation.