- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsबाय में खुली पुलिस चौकी अपराधों पर लगेगी लगाम

बाय में खुली पुलिस चौकी अपराधों पर लगेगी लगाम

- Advertisement -

खाटूश्यामजी. बाय गांव में पुलिस चौकी का उद्घाटन बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंह सिंघला ने किया। सिंघला ने कहा कि पुलिस चौकी खुलने से क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रहेगा। कार्यक्रम में एएसपी नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल, रींगस सीओ बलराम मीणा, खाटू थाना प्रभारी शीशराम ओला, दांतारामगढ थाना प्रभारी लाल सिंह यादव, रींगस थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह व सरपंच प्रतिनिधि बनवारी लाल खर्रा बतौर अतिथि थे। एसपी ने पुलिस चौकी में कार्यरत हैड कांस्टेबल महावीर प्रसाद, कांस्टेबल बाबूलाल यादव व हाकिम सिंह का अभिनंदन किया। इस अवसर पर दिनेश रणवा, भंवरलाल जाखड़, सुनिल काजला, प्रहलाद मिश्रा, प्रधानाचार्य रजनीश शर्मा, सोहनलाल उपाध्याय, पिंटू भारतीय, विनोद भारती सहित अनेक ग्रामीणों ने बाय में चौकी खोलने पर एसपी का आभार जताया।
माकपा दांतारामगढ़ में चुनाव लड़ेगीखाटूश्यामजी. दांता कस्बे में बुधवार को माकपा की पंचायत समिति दांतारामगढ़ के चुनावों को लेकर बैठक हुई। पूर्व विधायक अमराराम ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकारें किसानों को लूट रही हैं। कांग्रेस ने किसानों का संपूर्ण कर्जा माफी करने का वादा किया था मगर चुनाव जीतने के बाद उसे भूल गई। कांग्रेस सरकार ने बिजली के बिलों की सब्सिडी खत्म कर दी और टोल टैक्स भी वापस चालू कर दिया। उन्होंने कहा कि माकपा दांतारामगढ़ के सभी 33 वार्डों पर चुनाव लड़ेगी। सभा को पूर्व विधायक पेमाराम, कॉमरेड किशन पारीक,रूघाराम, हरफूल सिंह, खोरा सरपंच भगवान सहायता ढाका, बाय जीएसएस अध्यक्ष नेमीचंद जाखड़, इंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -