- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsएक जीप की टक्कर, दूसरा ट्रेन से कटकर मरा

एक जीप की टक्कर, दूसरा ट्रेन से कटकर मरा

- Advertisement -

सीकर/श्रीमाधोपुर. राजस्थान के सीकर जिल के श्रीमाधोपुर कस्बे में दो अलग- अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जिनमें एक की मौत ट्रेन से कटने पर हुई। जबकि दूसरे की बाइक जीप से टकरा गई। जिसमें गंभीर घायल होने के बाद उसने अस्पताल पहुंचने तक दम तोड़ दिया। दोनों के शव का गुरुवार सुबह सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
कांस्टेबल की जीप से टकराने पर मजदूर की मौतश्रीमाधोपुर हल्के के ग्राम कोटडी सिमारला के पास बुधवार देर शाम जीप की टक्कर से बाइक सवार एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नालोट निवासी शंकर लाल मीणा (55)श्रीमाधोपुर मजदूरी करने आता था। बुधवार शाम को वह अपने परिचित के साथ बाइक पर गांव जा रहा था। तभी कोटडी से निकलते ही सामने से आ रही जीप से बाइक टकरा गई। हादसे में शंकरलाल उछल कर नीचे गिर गया। घायल को जीप चालक कांस्टेबल श्रीमाधोपुर सीएचसी लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की हुई मौतइधर, श्रीमाधोपुर में मानपुरिया रेलवे फाटक के पास रेल की चपेट में आने से एक 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस के अनुसार मृतक की जेब से मिले कागजों के आधार पर मृतक की पहचान पृथ्वीपुरा निवासी भगवानाराम मान के रूप में हुई। जिसके पास से दो पन्नों के पत्र भी मिले। जिनके सहित शव को कब्जेे में लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। जहां गुरूवार को सुबह परिजनों के आने के बाद शव का पोटस्मार्टम करवाया गया। जीआरपी पुलिस मामलें की जांच कर रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -