- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsएक सिर कटी, दूसरी नीले नाखूनों के साथ और तीसरी फंदे पर...

एक सिर कटी, दूसरी नीले नाखूनों के साथ और तीसरी फंदे पर लटकी मिली लाश

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को तीन संदिग्ध मौत हुई। जिनमें एक बुजुर्ग की सिर कटी लाश रेलवे ट्रेक पर मिली, तो दूसरा बुजुर्ग नीले नाखूनों के साथ घर में ही मृत मिला। इसी तरह एक विवाहिता फांसी के फंदे पर झूलती मिली। अलग अलग जगह हुई तीनों घटनाओं में पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर मामलों की जांच शुरू कर दी है।
सिर कटा शव मिलाश्रीमाधोपुर। कस्बे के पंचावाली रेलवे अंडरपास के पास मंगलवार सुबह रेल की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। जीआरपी रींगस थाने के प्रहलाद सहाय ने बताया कि सुबह स्टेशन मास्टर की सूचना पर श्रीमाधोपुर पहुंचा तो श्रीमाधोपुर रेवाड़ी रेल मार्ग पर पंचावाली अंडर पास से आगे एक वृद्ध का शव पड़ा ह़आ था। जिसका सिर कटा हुआ था। मृतक की पहचान वार्ड 21 रेगर मौहल्ला निवासी 58 वर्षीय मदन लाल के रूप में हुई। जिसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के पुत्र राजु व पवन को सौंप दिया है। पुत्रों ने बताया कि मदन लाल 4-5 साल से बिमार चल रहा था 25 सितम्बर को ही सीकर डॉक्टर को दिखाकर लाये थे व उसको कम सुनाई देता था। सुबह 5 बजे उठ कर घर से निकले थे जिनकी अज्ञान रेल की चपेट में आने से मौत हो गई।
सिर कटा शव मिलाश्रीमाधोपुर। कस्बे के पंचावाली रेलवे अंडरपास के पास मंगलवार सुबह रेल की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। जीआरपी रींगस थाने के प्रहलाद सहाय ने बताया कि सुबह स्टेशन मास्टर की सूचना पर श्रीमाधोपुर पहुंचा तो श्रीमाधोपुर रेवाड़ी रेल मार्ग पर पंचावाली अंडर पास से आगे एक वृद्ध का शव पड़ा ह़आ था। जिसका सिर कटा हुआ था। मृतक की पहचान वार्ड 21 रेगर मौहल्ला निवासी 58 वर्षीय मदन लाल के रूप में हुई। जिसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के पुत्र राजु व पवन को सौंप दिया है। पुत्रों ने बताया कि मदन लाल 4-5 साल से बिमार चल रहा था 25 सितम्बर को ही सीकर डॉक्टर को दिखाकर लाये थे व उसको कम सुनाई देता था। सुबह 5 बजे उठ कर घर से निकले थे जिनकी अज्ञान रेल की चपेट में आने से मौत हो गई।
नीले नाखूनों के साथ मृत मिला बुजुर्गखंडेला. थाना इलाके के ढ़ाणी श्यामी वाली ढ़ाणी सलेदीपुरा निवासी एक बुजुर्ग की सोमवार रात को मौत हो गई। बुजुर्ग खाना खाकर सोया ओर सुबह अपने कमरे में मृत मिला। थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि मृतक के भाई के पुत्र रामावतार ने रिपोर्ट दी है कि उसके 70 वर्षीय अविवाहित ताऊजी भैराराम सोमवार रात को खाना खाकर अपने कमरे में सो गये थे। मंगलवार को सुबह चारपाई पर मृत अवस्था में मिले। इनके शरीर पर कोई चोट नजर नही आई। लेकिन, इनके नाखुन नीले हो रहे थे। पुलिस ने मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया तथा मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -