- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsडेढ़ किलो अवैध गांजे व दो लाख रुपयों के साथ एक आरोपी...

डेढ़ किलो अवैध गांजे व दो लाख रुपयों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

सीकर/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिले के रानोली थाना इलाके में पुलिस ने एक आरोपी को डेढ़ किलोग्राम अवैध गांजे व दो लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है। सांगरवा निवासी आरोपी द्वारका प्रसाद शर्मा ने दो लाख रुपए गांजा बिक्री के बताए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाधिकारी कैलाशचन्द यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुखबीर से सूचना जुटाकर कार्रवाई की है। पुलिस ने रविवार रात को सांगरवा निवासी द्वारका प्रसाद शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा 58 साल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब एक किलो पांच सौ दस ग्राम अवैध गांजा व ब्रिकी के दो लाख तीन हजार चार सौ दस रुपये बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वो गांजा कहां से लाता था और कहां बेचता था। इस गिरोह में कौन कौन लोग जुड़े हुए है। पुलिस पूछताछ में कई ओर नाम भी सामने आ सकते है।
देशी शराब के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तारलक्ष्मणगढ़. उपखण्ड के बलारां पुलिस ने अवैध रूप से देशी हथकड़ शराब निकालने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बाबुलाल मीणा ने बताया कि आरोपी गोदारा की ढ़ाणी निवासी लालचंद कुल्हरि को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है।
बिना लाइसेंस चल रही थी अवैध शराबखंडेला. खंडेला पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब की दुकान पर कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी व देशी शराब को जब्त किया है। थानाधिकारी घासीराम ने चौकड़ी सालवाड़ी मार्ग पर यह कार्रवाई की। जहां से मौका पाकर आरोपी फरार हो गया। थानाधिकारी ने बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली की सालवाड़ी से आगे चौकड़ी जाने वाले आम रास्ते पर बंधा के पास एक व्यक्ति दुकान में भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी हुई शराब की बिक्री कर रहा है। मौके पर पहूंचे तो दुकान के गेट के अंदर केरपुरा निवासी सुमेरसिंह खड़ा दिखाई दिया जो बावर्दी पुलिस जाब्ते को देखकर मौके से फरार हो गया। उस दुकान के अंदर से 1 कार्टुन सादा देशी मदिरा लाल ढक्कन, 24 पव्वे सादा देशी मदिरा, एक कार्टुन में 24 पव्वे घुमर देशी शराब, 12 बोतल बीयर बुलेट, 40 पव्वे वाइसलेंस बोदका अंग्रेजी शराब, 40 पव्वे रॉयल क्लासिक विस्की शराब, 4 अध्धे मेक्डोल विस्की के, 4 अध्धे रॉयल ग्रीन विस्की, 7 पव्वे ऑफिसर च्वाइस, 7 पव्वे इम्पेरियल विस्की के तथा शराब बिक्री के 460 रूपये जब्त किये गये है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -