- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsशेखावाटी विवि परीक्षा में तीसरे दिन भी गड़बड़ी: एमकॉम के लिफाफे में...

शेखावाटी विवि परीक्षा में तीसरे दिन भी गड़बड़ी: एमकॉम के लिफाफे में निकला उर्दू का पेपर, जूलॉजी में गायब मिले प्रश्न

- Advertisement -

सीकर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय की परीक्षा में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन दो गड़बड़ी मिली। झुंझुनूं के राजकीय आर मोरारका कॉलेज में फिर एमकॉम परीक्षा के लिफाफे में एमए उर्दू के प्रश्न पत्र मिले। वहीं, एमएससी के जूलॉजी के एनवायरमेंटल बॉयलोजी के प्रश्न पत्र में परीक्षार्थियों को प्रश्र चुनने के विकल्प ही नहीं मिले। जिसे लेकर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं फिर सवालों व आरोपों से घिर गई है। मामले में रुक्टा के अलावा एसएफआई व एबीवीपी ने भी विश्वविद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इधर, विवि प्रशासन ने इसे प्रेस व पेपर निर्माता की गलती बताते हुए मामले में निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
स्टॉक एक्सचेंज की जगह मिला उर्दू का पेपरशेखावाटी विवि का गुरुवार को एमकॉम फाइनल के बिजनेस एडमिनिस्टे्रशन का स्टॉक एक्सचेंज तथा एमएससी फाइनल की जूलॉजी की परीक्षाएं थी। झुंझुनूं की सेठ आरआर मोरारका राजकीय पीजी महाविद्यालय में परीक्षा से 15 मिनट पहले कोड नंबर और नॉमिक कोड चेक कर लिफाफा खोला तो यहां स्टॉक एक्सचेंज के लिफाफे में एमए उर्दू के प्रश्न पत्रों का लिफाफा मिला। इस पर केंद्राधीक्षक डॉ प्रमोद धायल ने इसकी सूचना विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ अरिंदम बासु को दी। इस पर परीक्षा नियंत्रक ने लिफाफा सुरक्षित रखने के निर्देश देते हुए जेबी शाह कॉलेज से स्टॉक एक्सजेंच का प्रश्न पत्र भिजवाया। जिसकी फोटो कॉपी से परीक्षा करवाई गई। प्रक्रिया से परीक्षा में 12 मिनट की देरी होने पर परीक्षार्थियों को फिर अतिरिक्त समय दिया गया।
प्रश्न पत्र में नहीं मिले विकल्प, विद्यार्थियों में आक्रोश गुरुवार को एमएससी जूलॉजी के एनवायरमेंट बॉयलॉजी का प्रश्न पत्र भी विवि की गाइडलाइन से इतर मिला। गाइडलाइन के मुताबिक प्रश्न पत्र में दस प्रश्न दिए जाकर परीक्षार्थियों को कोई भी तीन प्रश्न किए जाने का विकल्प मिलना था। लेकिन, परीक्षार्थियों को चार प्रश्न ही मिले। जिनमें से ही तीन प्रश्न करने की बाध्यता से परीक्षार्थियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई। प्रश्न पत्र को लेकर परीक्षार्थियों ने आक्रोश जताते हुए बोनस अंकों की मांग की है।
प्रेस व पेपर निर्माता जिम्मेदार, करेंगे ब्लेक लिस्टलिफाफों की गड़बड़ी के लिए संबंधित प्रिंटिंग प्रेस जिम्मेदार है। जबकि गाइडलाइन के विपरित मिल रहे प्रश्न पत्रों के लिए पेपर बनाने वाले जिम्मेदार है। दोनों ही मामलों में जांच बिठाई जा रही है। दोषियों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। डा. रविन्द्र कटेवा, परीक्षा निदेशक, शेखावाटी विवि, सीकर
छात्रसंगठनों, कॉलेजों व शिक्षक संगठनों ने खोला विवि के खिलाफ मोर्चासवालों में घिरी परीक्षाओं को लेकर विभिन्न कॉलेजों, शिक्षक व छात्र संगठनों ने भी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ घेराबंदी शुरू कर दी है। मामले में शिक्षक संघ रुक्टा व राजकीय विज्ञान कॉलेज सीकर द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर विवि की परीक्षाओं में अनियमितता तथा विवि के अधिकारियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग र्की है। जबकि एबीवीपी ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर विवि कुलपति की योग्यता व मंशा पर सवाल उठाते हुए कुलपति बदलने की मांग की है। एसएफआई ने भी परीक्षाओं में गड़बड़ी को छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -