- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsअब गांव में ही पशु चिकित्सा

अब गांव में ही पशु चिकित्सा

- Advertisement -

नांगल (नाथूसर). नांगल में बुधवार को श्रीमाधोपुर विधायक दीपेन्द्रसिंह शेखावत ने नवोड की ढाणी में पशु चिकित्सा उपकेन्द्र का शिलान्यास किया। पंचायत सरपंच गीता यादव के अनुसार इस दौरान विधायक शेखावत ने बताया कि आर आइ डी एफटी24 योजना के तहत पशु चिकित्सा उपकेन्द्र का बीस लाख रुपए की लागत से मार्च 2020 तक इसका निर्माण पूर्ण होगा । इसमें तीन कक्ष व चार दीवारी बनेंगे इस चिकित्सा केन्द्र के बनने से ग्रामीण पशुपालकों को स्थानीय स्तर पर पशु चिकित्सा सुविधा मिलेगा।रींगस. महरौली गांव में बुधवार को पशु चिकित्सालय के नए भवन का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमाधोपुर विधायक व पूर्व विधान सभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत ने भवन का शिलान्यास किया एवं पट्टिका का अनावरण किया। इस अवसर पर विधायक शेखावत ने कहा कि गांव की गौशाला के पास पशु चिकित्सालय बनने से गोवर्धन गोशाला की गायों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी एवं ग्रामीणों को भी इसका फायदा मिलेगा। वर्तमान में किसानों को भी अपने पशुओं को इलाज के लिए रींगस अस्पताल में लेजाना पड़ रहा था। कृषि विपणन विभाग सीकर के अधिशाषी अभियंता जगदीश गढ़वाल ने बताया कि विधायक के प्रयास से इस भवन के लिए तीस लाख रूपये स्वीकृत हुए हैं जिससे 6 कमरों का अस्पताल भवन बनकर तैयार होगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -