- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsअब डेमू ट्रेन चलेगी शेखावाटी और राजधानी के बीच

अब डेमू ट्रेन चलेगी शेखावाटी और राजधानी के बीच

- Advertisement -

सीकर. रेलवे के एडीआरएम आरएस मीणा ने शनिवार को शेखावाटी के कई रेलवे स्टेशनों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जयपुर-सीकर-झुंझुनं ब्रॉडगेज ट्रेक पर कम दूरी की डेमू ट्रेन चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लोगों को फायदा हो सके।

मीणा ने बताया कि यातायात पैर्टन को लेकर चर्चा की जा रही है। साथ ही जो ट्रेन चल रही हैं उनके समय को सही करने की दिशा में काम किया जा रहा है। इससे पहले उन्होंने स्टेशन पर व्यवस्थाएं देखी। सात फरवरी को रेलवे महाप्रबंधक के प्रस्तावित दौरे व रेल सुविधाओं में विस्तार के चलते एडीआरएम टीम के साथ सीकर व झुंझुनूं पहुंचे। इस दौरान सीनियर डीसीएम राकेश कुमार, सीनियर डीएन कोर्डिनेशन यशपाल डाबी, डीओएम विकास वत्स आदि मौजूद रहे।

क्या होती है डेमू ट्रेन

डेमू ट्रेन में दोनों तरफ इंजन होता है। उसे बैक करने के लिए सामान्य ट्रेनों की तरह इंजन को आगे-या पीछे नहीं लगाना पड़ता। इससे समय की बचत होती है।

रणजी खिलाड़ी ने दिए टिप्ससीकर.

राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान व रणजी टीम के चयनकर्ता मोहम्मद असलम शनिवार को सीकर दौरे पर रहे। इस दौरान आरआर क्रिकेट एकेडमी के खिलाडिय़ों को खेल के गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास के बिना किसी भी क्षेत्र में सफलता संभव नहीं है। युवा खिलाडिय़ों से कहा कि हर मैच में अच्छा करें यह संभव नहीं है। लेकिन इसके बाद चिन्तन जरूर करें आखिर गलती क्या रही। कहा कि खराब प्रदर्शन पर खिलाड़ी आत्म विश्वास खो जाते है। मोहम्मद असलम ने कहा कि सीकर से लगातार क्रिकेट में खिलाड़ी आगे आ रहे हैं। पिछले दिनों आदित्य गढ़वाल व धर्मवीर सैनी का चयन हुआ है। यहां के खिलाडिय़ों को यदि सकारात्मक ढंग से तैयार किया जाए तो और भी खिलाडिय़ों को विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिल सकता है। इस दौरान आरआर एकेडमी के निदेशक संदीप सैनी, सचिव विकास सैनी मौजूद थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -