- Advertisement -
HomeNewsअनुपस्थितों को होंगे नोटिस जारी

अनुपस्थितों को होंगे नोटिस जारी

- Advertisement -

गंगापुरसिटी . साप्ताहिक समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई का आयोजन सोमवार को उपखंड अधिकारी विजेन्द्र कुमार मीना के कार्यालय में किया गया। बैठक में विभागवार चल रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विकास अधिकारी गंगापुरसिटी, समाज कल्याण विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही गई।
बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि अमृत जल परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों की रिपेयरिंग संवेदक ने शुरू कर दी है। जिन स्थानों पर रिपेयरिंग का कार्य शुरू किया गया है, उन स्थानों की सूची एसडीएम कार्यालय में भेजने की बात कही गई। साथ ही हायर सैकंडरी स्कूल रोड तथा चूली गेट रोड की रिपेयरिंग का कार्य प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। इसक अलावा एसडीएम निवास के सामने रिपेयर की गई सडक़ के धंसने पर पुन: सही करने की बात कही। साथ ही वार्ड नंबर 26 में पानी की समस्या समाधान के लिए पाइप लाइन 31 अगस्त तक बिछाने की बात कही। बैठक में जल शक्ति अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की तत्काल प्रभाव से जियो टेगिंग करने के निर्देश दिए गए।
शोभायात्रा से पूर्व हो रिपेयर कार्य
बैठक में नगरपरिषद प्रशासन को स्टेशन रोड पर बने कचरा प्वाइंट को हटाने के निर्देश दिए। बैठक में कहा कि इस संबंध में न्यायालय द्वारा नगरपरिषद को पाबंद करने के बाद भी कचरा डाला जा रहा है। साथ ही गणेश शोभायात्रा से पहले ही पीएचईडी और एलएनटी द्वारा रोड रिपेयरिंग के काम को पूर्ण कराया जाए। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों को सही कराने, कचरा के समतलीकरण के लिए जारी किए गए टेंडर को निरस्त करने के निर्देश दिए गए।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -