- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना से नवप्रसूता कांस्टेबल व नवविवाहिता की मौत, परिजनों ने की मुआवजे...

कोरोना से नवप्रसूता कांस्टेबल व नवविवाहिता की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना ने एक नवप्रसूता कांस्टेबल व नवविवाहिता की जान ले ली। खाटूश्यामजी निवासी कोरोना संदिग्ध नवविवाहिता की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। जबकि कटराथल निवासी नवप्रसूता कांस्टेबल पुलिस लाइन में तैनात थी। जो डिलीवरी के दौरान ही कोरोना की चपेट मेेंं आई थी। दोनों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया है।
18 दिन पहले दिया था बच्ची को जन्मसीकर पुलिस लाइन में तैनात कटराथल निवासी महिला कॉन्स्टेबल की मौत मंगलवार सुबह हुई। 32 वर्षीय महिला कांस्टेबल इंदु चौधरी पिछले 15 दिनों से चौमू स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। 30 अप्रैल को उसने एक बच्ची को जन्म दिया था। इसी दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गयी थी। संक्रमित होने के बाद से इंदु का लगातार इलाज चल रहा था। मंगलवार सुबह इंदु ने अंतिम सांस ली। इंदु इससे पहले दो साल तक लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने में तैनात थी। इंदु का ससुराल कूदन है। दो छोटे बच्चे भी है। परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
मौत के बाद सैंपलखाटूश्यामजी में कोरोना संदिग्ध विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के पिता द्वारा उपखंड अधिकारी को मृतका की बीमारी से मौत होने एवं उसका पोस्टमार्टम नहीं कराने का लिखित में पत्र दिया। इस पर अधिकारी ने कोरोना संदिग्ध मानते हुए कोरोना सैंपल लेकर पीपीई किट में शव परिजनों के सुपुर्द करवा दिया। इसके बाद कोविड नियमों के तहत मृतका का अंतिम संस्कार किया गया। अब स्वास्थ्य विभाग और परिजनों को कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है। उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां ने बताया कि थाना प्रभारी पूजा पुनियां ने फोन कर सूचना दी कि खाटूश्यामजी के वार्ड 7 निवासी मीनू देवी(24) पत्नी सुनील कुमावत की सोमवार शाम को मौत हो गई है। सूचना पर मंगलवार सुबह खाटू सीएचसी पहुंचा तो मृतका के रैवासा निवासी पिता बाबूलाल कुमावत निवासी ने उसकी बेटी की मौत बीमारी से होने और पोस्टमार्टम नहीं करने की बात लिखित में दी। मृतका के ससुराल पक्ष ने बताया कि सोमवार सुबह मीनू ने पेट दर्द की शिकायत की। जिसपर चिकित्सक को दिखाया। दोपहर बाद अचानक से तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उसे सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां उसकी तबीयत गंभीर होने पर उसे रींगस के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। खाटू सीएचसी के चिकित्सक डॉ.कानाराम ने बताया कि सोमवार शाम को मीनू को परिजन अस्पताल लेकर आए। उसकी हालत गंभीर होने पर जांच की तो ऑक्सीजन लेवल 50 आया। रैफर करने से पहले परिजन उसे रींगस ले गए।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -