- Advertisement -
HomeNewsRajasthan Congress मे बड़े उलटफेर के संकेत, नेताओं में नई उम्मीद

Rajasthan Congress मे बड़े उलटफेर के संकेत, नेताओं में नई उम्मीद

- Advertisement -

राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के नेताओं में नई उम्मीद जगी हुई है. कारण है मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहटें. हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फिलहाल तारीखों का कोई ऐलान नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि अगस्त माह के मंत्रिमण्डल विस्तार तय है.
राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress)
सूत्रों के अनुसार मंत्रिमण्डल विस्तार में कांग्रेस की ओर से दो खास फॉर्मूले पर ध्यान दिया गया है. पहला एक व्यक्ति एक पद. दूसरा परफॉर्मेंस. ऐसे में बताया जा रहा है कि जिन नेताओं के काम ना करने की शिकायत सामने आ रही है, उन पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं. कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार के अलावा जिला अध्यक्ष और सियासी नियुक्तियों पर भी इसी माह मुहर लगने की संभावनाएं है.
सूत्रों से जो जानकारी निकल कर आ रही है उसके अनुसार, कांग्रेस आलाकमान की ओर से पायलट खेमे के लोगों को भी मंत्रिमण्डल में शामिल करने की बात को तरजीह दी जा रही है. ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही है कि लगभग 3 से 4 लोग गहलोत सरकार की नई कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि वर्तमान कैबिनेट में भी 9 पद रिक्त है, ऐसे में पायलट खेमे के 3 नेताओं का कम से कम मंत्री बनना तय माना जा रहा है. इनमें बृजेंद्र ओला, मुरारी लाल मीणा और दीपेंद्र सिंह जैसे नाम प्रमुख माने जा रहे हैं.
विपरीत परिस्थियों में सरकार के साथ खड़े रहने वालो को भी मिलेगी जगह
जानकारी यह भी मिल रही है कि सचिन पायलट के बगावती तेवर के दौरान सरकार के साथ खड़े रहे निर्दलीय और बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं को भी वफादारी का इनाम मिलेगा. ऐसे में नई कैबिनेट में ऐसे लोग भी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने सरकार का हर वक्त साथ दिया. इनमें गहलोत के खास माने जाने वाले राजेंद्र गुढ़ा, राजकुमार शर्मा और संयम लोढ़ा के नाम प्रमुख हैं.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सरकार में मुख्य सचेतक की भूमिका निभाने वाले सीनियर नेता महेश जोशी भी मंत्रिमण्डल में जगह बना सकते हैं. उनके मंत्रिमण्डल में शामिल होने की प्रबल दावेदारी मानी जा रही है. वहीं डीग कुम्हेर विधायक और पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह की गहलोत गुट की बढ़ती नजदीकियों के बाद माना जा रहा है कि वो भी मंत्रिमण्डल का हिस्सा बनेंगे. इसके अलावा गहलोत गुट के सफिया जुबेर, खिलाड़ी लाल और शंकुलता रावत भी प्रमुख दावेदार हैं.
डोटासरा की मंत्रिमण्डल से रवानगी तय
उल्लेखनीय है कि सोमवार को ‘शिक्षा मंत्री’ और ‘पीसीसी चीफ’ “डोटासरा” के एक वीडियो वायरल होने के बाद उनकी मंत्रिमण्डल से रवानगी तय मानी जा रही है. सूत्रों की माने तो अब डोटासरा आगे संगठन की जिम्मेदारियां ही संभालेंगे. वहीं पू्र्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट भी क्योंकि मंत्रीमण्डल में शामिल नहीं होना चाहते, इसलिए पार्टी केंद्रीय स्तर पर उन्हें संगठन की बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के सीनियर मोस्ट कांग्रेसी नेता ‘हेमाराम चौधरी’ के भी मंत्रिमण्डल में शामिल ना होने की बात के साथ नए पद को लेकर सुगबुगाहटें तेज है. शिक्षा मंत्री डोटासरा के अलावा महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, गृह राज्य मंत्री भजनलाल जाटव, खान मंत्री प्रमोद भाया , वन मंत्री सुखराम विश्नोई और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का भीजाना तय माना जा रहा है. उल्लेखनीय है कि खान मंत्री प्रमोद भाया और वन मंत्री सुखराम विश्नोई पर क्योंकि कई बार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घिरे चुके हैं. ऐसे में उनकी मंत्रिमण्डल से रवानगी मानी जा रही है.
The post Rajasthan Congress मे बड़े उलटफेर के संकेत, नेताओं में नई उम्मीद appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -