- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsनए कोरोना मरीजों से ज्यादा हुए स्वस्थ, मौत का आंकड़ा भी घटा

नए कोरोना मरीजों से ज्यादा हुए स्वस्थ, मौत का आंकड़ा भी घटा

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को नए कोरोना मरीजों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही। मौत का आंकड़ा भी कुछ कम हुआ। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना से तीन मरीजों की मौत की पुष्टि हुई। जबकि 417 नए मरीज मिलने के साथ 465 पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज घटकर 7 हजार 458 हो गए। सीएमएचओ ने बताया कि खूड़ी बड़ी के प्रतापपुरा गांव की 73 वर्षीय महिला तथा धोद के 78 वर्षीय बुजुर्ग की सांवली कोविड अस्पताल तथा ठीकरिया बावड़ी की 70 वर्षीय महिला की घर में ही कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है।
यहां मिले पॉजिटिव मरीजस्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को सीकर शहर में 52, फतेहपुर क्षेत्र में 108, खण्डेला ब्लॉक में 44, कूदन में 49, लक्ष्मणगढ में 54, नीमकाथाना में 6, पिपराली क्षेत्र 63, श्रीमाधोपुर में आठ और दांता ब्लॉक में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।
510 नए सैंपल लिए सीएमएचओ ने बताया कि विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 51 हजार 35 सैम्पल की जांच की गई है। इनमें से 28 हजार 293 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 20 हजार 546 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। एक मार्च से अब तक की बात करें तो जिले में अब तक 93 हजार 177 सैम्पल लिए गए। इनमें से 18 हजार 832 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं 73 हजार 500 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएमएचओ ने बताया कि बुधवार को जिले में 510 सैंपल लिए गए। जिसके बाद अब 845 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन है।
चला में पिता पुत्र पॉजिटिवचला. कस्बे के वार्ड 8 में 69 वर्षीय पिता और 32 वर्षीय पुत्र सहित 20 वर्षीय एक युवक कोरोना की चपेट में आया है। इसी तरह गुहाला सीएचसी में 27 वर्षीय महिला चिकित्सक सहित वार्ड 1 28 वर्षीय व 25 वर्षीय महिला, वार्ड 15 में 55 वर्षीय व 52 वर्षीय पुरूष, 61 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है। डेहरा जोहड़ी की बिंज्यावाली में 30 वर्षीय महिला सहित झीराणा में 77 वर्षीय व पचलंगी में 28 वर्षीय शख्स पॉजिटिव आए है।
पलसाना में 7 कोरोना पॉजिटिव
पलसाना. कस्बे में बुधवार को सात जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह हरितवाल ने बताया कि अस्पताल की टीम की ओर से मंगलवार को 15 जनों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से सात जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आए लोगों में से दो गोरधनपुरा, दो अभयपुरा और एक-एक नांगल, किशनपुरा व रानोली के हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -