- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsथानाधिकारी की चेतावनी के बाद पड़ौसी पुलिस ने किया पार्षद को गिरफ्तार

थानाधिकारी की चेतावनी के बाद पड़ौसी पुलिस ने किया पार्षद को गिरफ्तार

- Advertisement -

सीकर/रामगढ़ शेखावाटी. राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी में ऑडिया वायरल होने के बाद चर्चा में आए भाजपा के पार्षद मकसूद खान को पड़ौसी नागौर जिले की पुलिस ने अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया। लाडनूं थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में पार्षद को गिरफ्तार किया है। इधर, ऑडियो वायरल मामले की जांच पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने फतेहपुर पुलिस उप अधीक्षक को सौपी है। बताया जा रहा है कि पार्षद के खिलाफ तेलंगाना में भी 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को धरना समाप्त होने के बाद भाजपा पार्षद मकसूद खान अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर घर जा रहे थे। इसी दौरान सरकारी अस्पताल के पास पार्षद को रामगढ़ पुलिस ने गाड़ी में बैठा लिया। बाद में लाडनूं थाना पुलिस पार्षद को अपने साथ ले गई। जिसकी वजह पार्षद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला बताया गया।
पुलिस के लिए पुलिस बनी ढाल
थानाधिकारी से बातचीत का ओडियो वायरल होने जांच शुरू होने से पहले ही लाडनूं पुलिस की ओर से पार्षद को यहां से ले जाना कस्बे में चर्चा का विषय बना रहा। लोगों का कहना था कि पुलिस के लिए पुलिस ने ही यहां ढाल का काम किया है। वहीं कस्बे में बुधवार को दिनभर इस ऑडियो की भी चर्चा रही। लोग अपने स्तर पर इसे लेकर कयास लगाते रहे।
विधायक का पुतला जलाने पर दी थी माफी की नसीयतपुलिस थानाधिकारी उमाशंकर की ओर से ओडियो में पार्षद मकसूद खान को विधायक से माफी मांगने का कहने की बात पर जांच अधिकारी सीओ फतेहपुर ने माना कि पार्षद मकसूद खान के नेतृत्व में एकता मंच की ओर से उपखण्ड कार्यालय के समक्ष दिये जा रहे धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री के साथ ही विधायक का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। पार्षद ने विधायक के खिलाफ अनर्गल बयान भी दिए थे। इस पर विधायक ने कार्रवाई की मांग की थी। इस पर थानाधिकारी उमाशंकर ने पार्षद को विधायक से माफी मांगने की नसीयत दी थी।
धरना दसवें दिन भी रहा जारीऑडियो वायरल होने के बाद भी सीएचसी में चिकित्सकों के पद भरने की मांग को लेकर पार्षद का धरना बुधवार शाम तक जारी रहा। बुधवार को एकता मंच संयोजक पार्षद मकसूद खान के साथ ही पूर्व नगर भाजपा अध्यक्ष मनोज पढिहार, पार्षद प्रशांत जोशी, साजिद दालखानिया, सलीम कुरैसी, सुशील सहित कई लोग धरने पर बैठे। इस बीच प्रदर्शन स्थल से एकता मंच के बैनर को उखाड़कर ले जाने का मामला भी पुलिस में दर्ज करवाया गया है। धरनार्थी सुनील सैनी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया कि वह शाम को छ: बजे धरना स्थल पर था। इसी दौरान एक जीप में सवार होकर आए तीन लोगों ने धरना स्थल पर लगे बैनर को फाड़ दिया। पानी के दो कैम्पर और 5 गद्दे उठाकर ले गए।
इनका कहना है-
थानाधिकारी व पार्षद के बीच हुई बातचीत की गहराई का पता करने के लिए पुलिस उप अधीक्षक को जांच सौंपी गई है। वायरल ऑडियो में थानाधिकारी ओर से किसी तरह की धमकी और डिमांड नहीं है। प्रारंभिक तौर पर यह समझाइश का सा मामला लग रहा है।कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस अधीक्षक, सीकर
धोखाधड़ी के मामले में पार्षद को लाडनूं थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऑडियो वायरल होने के मामले की अभी जांच नहीं हो पाई है। राजेश विद्यार्थी, पुलिस उप अधीक्षक फतेहपुर

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -