पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) लखीमपुर में धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान सिद्धू मौन रहेंगे. उन्होंने धरने पर बैठने से पहले कहा कि जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तार नहीं हो जाती है, तब तक यहां पर हड़ताल पर बैठेंगे.
सिद्धू ने कहा कि सरकार आरोपियों को बचा रही है. उन्होंने कहा कि आज अगर किसान आंदोलन को देखेंगे तो सिस्टम से किसानों का विश्वास उठ गया है. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू सहित कांग्रेस के कई नेता गुरुवार को पंजाब से रवाना हुए थे. उन्हे सहारनपुर में हिरासत में ले लिया गया था.
कुछ घंटों बाद उन्हें लखीपुर जाने की इजाजत मिली. सिद्धू ने लखीमपुर खीरी में मृतक किसानों और पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से मुलाकात की. दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से मुलाकात के बाद सिद्धू ने कहा, जब तक मिश्रा जी (अजय मिश्रा टेनी) के बेटे आशीष के ऊपर कार्रवाई नहीं होती, वो जांच में शामिल नहीं होता, मैं यहां भूख हड़ताल पर बैठूंगा. इसके बाद मैं मौन हूं, कोई बात नहीं करूंगा.
मृतक पत्रकार के परिजनों से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता सिद्दू ने कहा सबूत है, गवाह हैं, फिर भी गिरफ्तारी इसलिए नहीं हो रही कि मंत्री के बेटे हैं. आज अगर किसान आंदोलन को देखेंगे तो सिस्टम से विश्वास उठ गया है. बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिंगला, वर्किंग प्रेसीडेंट कुलजीत सिंह नागरा, MLA राजकुमार छब्बेवाल, मदन लाल भी धरने पर बैठे हैं.
बता दें कि लखीमपुर खीरी में रविवार को चार किसानों को गाड़ी से कुचलकर मारने के सिलसिले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर मामला दर्ज किया गया है. उन्हें पुलिस ने समन किया लेकिन आज पेश नहीं हुए. आशीष मिश्रा शनिवार को पेश हो सकते हैं. लखीमपुर खीरी में रविवार की हिंसा में कुल आठ लोगों की मौत हुई थी. पुलिस ने अब तक आशीष मिश्रा के दो करीबियों को गिरफ्तार किया है.
The post नवजोत सिंह सिद्धू ने मौन धारण किया appeared first on THOUGHT OF NATION.
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -