- Advertisement -
HomeNewsसोशल मीडिया पर लहराया देशी कट्टा तो पकड़ में आया आरोपी

सोशल मीडिया पर लहराया देशी कट्टा तो पकड़ में आया आरोपी

- Advertisement -

अवैध हथियार के साथ नाचते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल, अवैध पिस्टल जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार कियाजालोर/ बागोड़ा. सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराने वाले एक युवक को बागोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक ी पहचान बागोड़ा निवासी यशपालसिंह पुत्र गणपतसिंह राजपूत के रूप में हुई है। मामला २० अगस्त को चर्चा में आया और उसके बाद पुलिस तक पहुंचा। जिसके तहत सोशल मीडिया (व्हाट्सएप) पर एक युवक हाथों में पिस्टल लिए हुए गानों पर नाचते हुए का एक वीडियो वायरल हुआ। पुलिस को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर बागोड़ा के एएसआई हनवंतसिंह ने वीडियो के बारे में जानकारी जुटाने के साथ युवक की पहचान के लिए पूछताछ की और पहचान के बाद इस तलाश करते हुए सिणधरी रोड पहुंचे जहां यशपालसिंह पुत्र गणपतसिंह राजपूत को दस्तयाब कर उसकी तलाशी ली गई तो पेन्ट की दाहिनी जेब में रखा एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ।तीन दिन दो मामले, दोनों में बरामदगीएसओजी द्वारा अवैध हथियार बरादगमी के बाद पिछले तीन की बात करें तो जालोर पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में दो मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी कर अवैध हथियार भी जब्त किए है। पहले मामले में कोड़का में फायरिंग का आरोपी सोहनलाल विश्नोई पुलिस गिरफ्त में है। यह बागोड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वहीं दूसरे मामले में बागोड़ा थाना क्षेत्र से ही यशपाल की गिरफ्तारी की गई है। दोनों ही मामले में खास बात यह है कि पुलिस ने अपने सूत्रों ने न तो आरोपियों की पहचान की है न ही अवैध हथियार बरामद किए है। पहला प्रकरण करड़ा थाना क्षेत्र में कोड़का में घटित हुआ, जिसमें फायरिंग होने के बाद आरोपी के पास अवैध हथियार होने की पुलिस को भनक लगी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -