- Advertisement -
HomeNewsरेगिस्तान के बीच खड़ी रहस्यमय चट्टान

रेगिस्तान के बीच खड़ी रहस्यमय चट्टान

- Advertisement -

धरती पर ऐसी कई चीजें देखने को मिलती है जो रहस्य से भरी होती है और इनके पीछे की सच्चाई कोई नहीं जान पाता है. इतना ही नहीं बल्कि अच्छे-अच्छे वैज्ञानिक भी इन रहस्यमयी चीजों के सामने अपने हाथ खड़े कर देते हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठते हैं.
कुछ लोगों का मानना होता है कि यह किसी भगवान का चमत्कार है तो किसी को लगता है कि धरती पर एलियन आकर यह सब कर गए. इसी बीच सऊदी अरब में मौजूद अल नसला की चट्टान की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
यह चट्टान दो हिस्से में बंटी हुई है, लेकिन जिस तरह से चट्टान कटी हुई है उसे देखकर लोगों का कहना है कि, इंसानी कारनाम नहीं है बल्कि धरती पर एलियंस आकर इस चट्टान के दो टुकड़े करके चले गए. तस्वीरों में नजर आ रही या चट्टान ठीक उसी तरह कटी हुई है जैसे हम किसी सेब को काट रहे हो.
इस चट्टान को देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि, इतने साफ तरीके से इंसान तो इस चट्टान को नहीं काट सकते. ऐसे में हो सकता है यह कारनामा एलियंस ने किया हो. कुछ लोगों का मानना है कि, एलियंस ने अपनी लेजर की मदद से इस चट्टान को काटा होगा क्योंकि पृथ्वी पर तो ऐसी कोई तकनीक नहीं है जिससे इतनी बड़ी विशाल कई चट्टान को काटा जाए. इसके अलावा भी कई लोग कमेंट कर इस चट्टान के लिए एलियंस का ही दावा कर रहे हैं.

वहीं वैज्ञानिकों का मानना है कि, चट्टान का अपने आप इस तरह से कटना freeze-thaw weathering हो सकता है. दरअसल, भारी बरसात के दौरान चट्टान के बीच पानी की बूंदे चली जाती है. फिर अचानक तापमान में गिरावट आने के कारण यही पानी जम जाता है और चट्टान को फैलाता है. फिर जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है और बर्फ पिघलने लगती है तो ऐसे में बुँदे चट्टान के अंदर चली जाती हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि बर्फ जमने के कारण चट्टान नीचे की तरफ से भी फैल जाता है.
इसके अलावा वैज्ञानिकों का मानना है कि इतिहास में कई लोगों ने इस तरह के अजूबे तैयार किए हैं जिनको पूर्ण रूप से पता लगाना बहुत मुश्किल है. ऐसे में हो सकता है इसे भी सालों पहले किसी इंसान ने ही काटा हो. हालांकि इस चट्टान के पीछे का पूरा सच क्या है यह कोई नहीं जानता. चट्टान आज भी पहली बनी हुई है. कोई भी इसका खुलासा नहीं कर पाया है कि, यह किस तरह से कटी है? खास बात यह है कि, लोग इसका दीदार करने भी आते हैं.
The post रेगिस्तान के बीच खड़ी रहस्यमय चट्टान appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -