- Advertisement -
HomeNewsमेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है

मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है

- Advertisement -

भारत बचाओ रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “संसद में बीजेपी ने कहा कि आपने भाषण दिया और कहा कि भाषण के लिए माफी मांगिए. मुझे कहते हैं कि सही बात बोलने के लिए माफी मांगू.

मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है.मेरा नाम राहुल गांधी हैं.मैं मर जाऊंगा, लेकिन माफी मांगूंगा. माफी नरेंद्र मोदी को मांगनी है.नरेंद्र मोदी को देश माफी मांगनी है.आमित शाह को माफी मांगनी है.

राहुल गांधी ने कहा दुनिया का भविष्य चाइना और इंडिया था और आज ये प्याज पकड़े हुए हैं. हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था मोदी ने स्वयं अकेले नष्ट कर दी. आपको याद होगा 8 बजे रात को टीवी पर आए और बोले भाइयो और बहनो…नरेन्द्र मोदी ने ऐसी चोट मारी कि आजतक जो नुकसान हुआ वो ठीक नहीं हुआ. आपसे झूठ कहा कि कालेधन से लड़ाई है, भ्रष्टाचार को खत्म करना है. झूठ कहा. माता-बहनों और आपके जेब से पैसे निकाला और अंबानी और अडानी के हवाले कर दिए. उसके बाद गब्बर सिंह टैक्स. मनमोहन सिंह ने और चिदंबरम जी ने कहा कि इसको आप पायलट प्रोजेक्ट के बिना मत लागू कीजिए लेकिन उन्होंने कहा नहीं. और उन्होंने रात 12 बजे गब्बर सिंह टैक्स लागू कर दिया.

जो जीडीपी ग्रोथ 9 परसेंट होती थी वह आज 4 परसेंट हो गया. पूराने तरीके से नापो तो 2.5 परसेंट भी नहीं होगा. हिन्दुस्तान के सब दुश्मन चाहते थे कि हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था नष्ट हो वो दुश्मनों ने नहीं किया वो काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया और फिर अपने आप को देशभक्त कहते हैं. पूरा का पूरा पैसा दो-तीन उद्योगपतियों को पकड़ा दिया है. इस देश में बहुत सारे ईमानदार उद्योगपति हैं. अगर इस देश को किसान बनाता है, छोटे दुकानदार बनाते हैं तो ईमानदार उद्योगपति भी बनाता है. पिछले 5 सालों में नरेन्द्र मोदी ने अडानी को 50 कांट्रेक्ट दिए हैं. एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा. देश के एयरपोर्ट पकड़ा दिया. बिना कांट्रेक्ट दे दिया. क्यों दिया. इसको आप क्या कहेंगे. इसको आप चोरी नहीं कहेंगे भ्रष्टाचार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे.

इतने छोटे मैदान में इतने सारे बब्बर शेर और शेरनियां कैसे खड़े कर दिए. यह हमारा कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता. एक इंच पीछे नहीं हटता. देश के लिए अपनी जान देने से नहीं डरता. उन लोगों ने मुझे कहा कि माफी मांगिए. मांफी मांगू, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है. मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं मर जाउंगा पर माफी नहीं मांगूगा. माफी नरेन्द्र मोदी को मांगनी है. मोदी को देश से माफी मांगनी है. अमित शाह को देश से माफी मांगनी है. क्यों मांगनी है यह बताने आया हूं. इस देश की आत्मा, इस देश की शक्ति इसकी अर्थव्यवस्था थी. पूरी दुनिया देखती थी कि इंडिया में क्या हो रहा है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बोले आज से तकरीबन 6 साल पहले मोदी जी ने देश की जनता को बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाए थे. उन्होंने जनता से वादा किया था कि वो 2024 तक देश की राष्ट्रीय आमदनी तो 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा देंगे. किसानों से वादा किया था कि उनकी आमदनी 5 साल में दोगुनी कर दी जाएगी. नौजवानों से वादा किया था कि हम हर साल 2 करोड़ नए रोजगार मुहैया कराएंगे. अब तो यह साबित हो गया कि वो सारे वादे झूठे थे औऱ देश की जनता को गुमराह करने के लिए जो वादे किए उसको पूरा करने में नाकाम रहे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अब बीजेपी कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएगी ? उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि वह बताए उसके कितने ऐसे नेता रहे जिन्होंने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि देश के भविष्य के लिए कांग्रेस एक नया इतिहास बनाएगी.

गहलोत बोले कि भारत बचाओ का नाम क्यों रखा गया, यह मैसेज देता है कि देश में क्या हो रहा है. पूरा देश चिंतित है, भय का माहौल है, गुंडागर्दी का माहौल है. चुनाव हारना एक अलग बात है. राष्ट्रवाद की बात की जाती है लेकिन इंदिरा गांधी ने तो पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए पर कभी उस पर राजनीति नहीं की मोदी जी सेना के पीछे छिपकर राजनीति करना चाहते हैं. आज बीजेपी राज नहीं कर रही, इस देश में आरएसएस राज कर रहा है. आरएसएस में दम है तो खुद को राजनीतिक दल घोषित करे. आप यहां से संदेश लेकर जाएं और देश को बचाने की बात करें.

यह भी पढ़े : ‘भारत बचाओ’ रैली के माध्यम से प्रियंका का मोदी सरकार पर बड़ा हमला

Thought of Nation राष्ट्र के विचार
The post मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है appeared first on Thought of Nation.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -