- Advertisement -
HomeNewsदुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से अचानक मुकेश अम्बानी हुए...

दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से अचानक मुकेश अम्बानी हुए आउट

- Advertisement -

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के टॉप 10 रईसों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. 72.3 अरब डॉलर की दौलत के साथ मुकेश अंबानी दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
फोर्ब्स (Forbes) की ओर से तैयार अमीरों की रीयलटाइम लिस्ट में उन्हें यह रैंकिंग दी गई है. इससे पहले वह 10वें नंबर पर थे. बता दें कि हाल ही में वह दुनिया के अमीरों की सूची में 5वें नंबर पर पहुंच गए थे. ईकॉमर्स कंपनी अमेजॉन (Amazon) के मुखिया जेफ बेजोस 181.4 डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.
मुकेश अंबानी को नौवें से 12वें स्थान पर ढकेल कर अमानिको नौवें स्थान पर काबिज हो गए हैं. अमानिको दिग्गज फैशन ब्रांड Zara के मुखिया हैं. वहीं गूगल के फाउंडर्स में से एक सर्गी ब्रिन 74.5 अरब डॉलर की दौलत के साथ दुनिया के अमीरों में 10वें नंबर पर हैं. आठवें स्थान पर लैरी एलिशन और सातवें पर लैरी पेज हैं.
वॉरे बफेट छठे और मार्क जुकरबर्ग पांचवें स्थान पर हैं. अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस पहले स्थान पर काबिज हैं. दूसरे पर बर्नार्ड एंड फैमिली है. तीसरे पर बिलगेट्स काबिज हैं. दरअसल बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी से बिकवाली का दौर देखने को मिला है. इसके चलते मुकेश अंबानी की दौलत में भी कमी आई है.
बता दें कि 16 सितंबर को कंपनी का शेयर 2,324.55 रुपए के भाव से ट्रेड कर रहा था, जबकि 20 नवंबर को 18 प्रतिशत फिसलकर 1,899.50 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE में 45 दिनों में रिलायंस ग्रुप का मार्केट कैप भी 15.68 लाख करोड़ रुपए से 2.97 लाख करोड़ रुपए घटकर 12.71 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
गौरतलब है कि जुलाई से सितंबर तक मुकेश अंबानी की दौलत में लगातार इजाफा हुआ था. दरअसल रिलायंस जियो के लिए उन्होंने 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हासिल किया था. इसके चलते कंपनी के शेयरों में तेजी से उछाल आया था और इसके चलते अमीरों की रैंकिंग में मुकेश अंबानी लगातार ऊपर चढ़ रहे थे. लेकिन अब मार्केट में शेयर कमजोर होने के चलते उनकी संपत्ति भी लगातार कम हो रही है.
The post दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से अचानक मुकेश अम्बानी हुए आउट appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -