- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatशहर से दूर मिट्टी के टीलों के बीच बने लग्जरी रिसॉर्ट में...

शहर से दूर मिट्टी के टीलों के बीच बने लग्जरी रिसॉर्ट में रुके हैं मप्र कांग्रेस विधायक, 10 से 21 हजार रुपए है किराया

- Advertisement -

जaajkal Rajasthan/जयपुर. मध्यप्रदेश से जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायकों को दो रिसॉर्ट में ठहराया गया है। दोनों रिसॉर्टजयपुर-दिल्ली हाइवे पर स्थित है,जिसमें से ब्यूना विस्टा रिसॉर्टमैन रोड से करीब चार किलोमीटर अंदर जाकर है। वहीं, ट्री हाउस रिसॉर्टमें भी मैन दरवाजे से करीब 2 किलोमीटर अंदर जाकर विधायकों को ठहराया गया है।

इस दौरान रिसॉर्ट के आसपास आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।दोनों रिसॉर्ट के बीच करीब 34 किलोमीटर की दूरी जयपुर एयरपोर्ट से ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट करीब 25 किलोमीटर दूर है। वहीं, ट्री हाउस रिसॉर्ट करीब 59 किलोमीटर दूर है। दोनो ही रिसॉर्टकी बीच भी करीब 34 किलोमीटर की दूरी है। अब ये दोनों रिसॉर्ट मध्यप्रदेश कांग्रेस के एपिक सेंटर बन चुके हैं।

जानकारी अनुसार, सबसे पहले करीब 4.00 बजे दो बसें ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट पहुंची। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रिजॉर्ट में मौजूद रहे। इस दौरान गहलोत मंत्री और विधायकों के साथ चर्चा करते नजर आए।

38 एमएलए ट्री हाउस रिसॉर्टपहुंचे 4.16 बजे सज्जन सिंह समेत 38 एमएलए को ब्यूना विस्टा से 34 किलोमीटर दूर ट्री हाउस रिसॉर्टमें ठहराया गया है। 4.39 राजस्थान सरकार में मुख्य सचेतक महेश जोशी ट्री हाउस रिसॉर्ट पहुंचे। प्रताप सिंह खाचरियावास भी साथ में मौजूद रहे। इस दौरान महेश जोशी ने कहा कि सभी विधायकों की लिस्टिंग की जा रही है। आंकड़ा 90 से ऊपर ही है।

शाम को करीब 5 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दूसरे रिसॉर्टट्री हाउस पहुंचे। उनके साथ कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे।

दोनों रिसॉर्ट में हर लग्जरी सुविधा

दोनों रिसॉर्टमें दूर-दूर सिर्फ रेत के टीले नजर आते हैं। यहां आसपास कोई गांव भी नहीं है। ब्यूना विस्टा का एक कमरा एक दिन के लिए करीब 19 से 21 हजार रुपए में मिलता है। यह रिसॉर्ट राजस्थान हैरिटेज स्टाइल में बना है।वहीं, ट्री हाउस रिसॉर्टमें कम से कम 10 हजार रुपए किराया है। इसमें कुछ कमरे पेड़ों पर बनाए गये हैं। इसमें गोल्फ से लेकर टेनिस खेलने की भी व्यवस्था है।

विधायकों के चलते दोनों होटलों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, दूसरी बुकिंग भी कैंसिल कर दी गई हैं।

कांग्रेस के लिए लकी है ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट

राजस्थान के नेताओं की माने तो कांग्रेस के लिए ब्यूना विस्टा रिसॉर्टलकी है। इसलिए हर बार इसी में व्यवस्था करवाई जाती है। इससे पहले महाराष्ट्र में हुए घमासान में भी इसी रिसॉर्टमें 40विधायकों को रखा गया था। जिसके बाद सरकार बनाई गई।

मुख्य सचेतक महेश जोशी संभाल रहे कमान

पिछली बार भी विधायक की सभी जिम्मेदारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को सौंपी गई थी। इस बार भी मध्यप्रदेश के विधायकों की राजस्थान में कमान महेश जोशी ने ही संभाल रखी है। वहीं, सबसे पहले आज सुबह एयरपोर्ट पहुंचे। सभी की रिसॉर्टमें रहने की व्यवस्था करवाई,जिसके बाद सबसे पहले महेश जोशी ही ट्री हाउस के विधायकों से भी मिलने पहुंचे।

ट्री हाउस रिसॉर्ट पर आम लोगों का आना-जाना बंद।

ब्यूना विस्टा में भी किसी को एंट्री नहीं।

ट्री हाउस रिसॉर्ट मुख्य गेट से भी 2 किलीमीटर अंदर बना हुआ है।

सिर्फ राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों को एंट्री।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -