- Advertisement -
HomeNewsAajkalMousam Aajkal:जयपुर में भी स्मॉग का असर, एयर क्वालिटी इंडेक्स 226 तक...

Mousam Aajkal:जयपुर में भी स्मॉग का असर, एयर क्वालिटी इंडेक्स 226 तक रिकॉर्ड किया गया

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan News/मौसम/जयपुर.शनिवार को राजधानी जयपुर में भी वायू प्रदूषण का असर दिखा। यहां दिन में भी कई इलाकों में धुंध छाई रही। जयपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 226 रिकॉर्ड किया गया। बताया जा रहा है कि एनसीआर से जुड़े राजस्थान के अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली और धौलपुर में भी स्मॉग के वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जयपुर के आदर्श नगर में एयर क्वलिटी इंडेक्स 200 दर्ज किया गया। वहीं शास्त्री नगर में 306, पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 317 दर्ज किया गया। वहीं राज्य में अजमेर 201,अलवर 223, कोटा 193, पाली 127, उदयपुर 88 के स्तर पर पहुंच गए हैं। साथ ही आसमान में धूल के कण छाए हैं।राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल बोर्ड ने भी शुक्रवार को अलवर व भरतपुर जिले में 250 स्टोन क्रेशर और हॉट मिक्स प्लांट को 5 नवंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा भिवाडी औधोगिक क्षेत्र में काेयला व अन्य ईंधन के उपयोग से चलने वाली करीब 125 इंडस्ट्रीज भी बंद रहेंगी।एयर क्वालिटी इंडेक्स के मानकएयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को 0-50 के बीच ‘बेहतर’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। वहीं, हवा में पीएम 10 का स्तर 100 और पीएम 2.5 60 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।(आंकड़े एयर क्वालिटी इंडेक्स इंडिया की वेब साइट से लिए गए है।

Read Latest Aajkal Rajasthan Mousam Hindi News Today

Air Quality Index in jaipur and Rajasthan/Mousam Aajkal

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -