आजकलराजस्थान / सीकर।
पीहर राखी बांधने आई महिला व उसकी पांच वर्षिय बेटी का गुम होने के चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है।पीहर राखी बांधने आई महिला व उसकी पांच वर्षिय बेटी का गुम होने के चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। दोनों के लापता होने से उसके परिजन खासे चिंतित है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
आजकलराजस्थान की मििली जानकारी के अनुसार जैतूसर निवासी दिनेश स्वामी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी उसकी बहन संजू स्वामी अपनी बेटी के साथ 15 अगस्त को राखी बांधने जैतूसर आई थी। दो दिन तक वहीं रही। राखी के बाद उसके ससुराल से बार बार फोन आने पर संजू अपनी पांच साल की बेटी को लेकर 18 अगस्त को वह ससुराल के लिए रवाना हुई थी। वह दोपहर में अपने ससुराल दिसनाउ लक्ष्मणगढ जाने के लिए निकली थी। लेकिन, महिला व उसकी बेटी चार दिन बाद भी ना तो दिसनाउ पहुंची और ना ही उनका कोई सुराग लगा। दोनों के नहीं मिलने से परिजनों को काफी चिंता सताने लगी है। पुलिस में मामला दर्ज किया गया और दोनों की तलाश की जा रही है।