बांसवाड़ा. मानसूनी सीजन के जुलाई माह में तरसाने के बाद हरियाली अमावस से मेहरबान हुई मानूसन की मेहर ने जिले के जलाशयों में से अधिकांश को लबालब कर दिया है। उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा माही बांध लबालब है और इसके गेट खुले हुए हैं। वहीं जल संसाधन विभाग के अधीन पांच बांधों पर चादर चल रही है। जहां तक बारिश का सवाल है, इस वर्ष जिले के जगपुरा में सर्वाधिक और शेरगढ़ में सबसे कम वर्षा हुई है। जुलाई माह के पहले सप्ताह में मानूसन की शुरुआत के दौरान माही परियोजना और जल संसाधन विभाग के अधीन बांध-तालाब रीते पड़े थे, लेकिन हरियाली अमावस्या के बाद निरन्तर बारिश से इनमें तेजी से जल आवक हुई और इसके चलते माही बांध, 21 फीट क्षमता का हरो बांध, सुरवानिया बांध लबालब हो गए हैं। इनमें माही बांध के गेट खुले हैं, 15.6 फीट का सुरवानिया बांध का जलस्तर भी बढऩे पर बीते दिनों गेट खोले गए थे और वर्तमान में आवश्यक जलस्तर बनाए रखा जा रहा है। जल संसाधन विभाग के कलिंजरा, सोनारिया, हिम्मतगढ़ी, पाणदा और नवाखेड़ा बांध पर दो सेमी से लेकर दस सेमी तक की चादर चल रही है।
World Photography Day : बांसवाड़ा के रनी-बनी झरनें की अनुपम छटा, 4 किमी पहाड़ी पगडंडी पार करने के बाद दिखाई देता हैं यह खूबसूरत नजारा
शेरगढ़ में सबसे कमइधर, मानसून सीजन में जिले में सबसे कम बारिश शेरगढ़ में हुई है। जिले में स्थापित 14 वर्षामापी केंद्रों पर एक जून से अब तक हुई बारिश के अनुसार जगपुरा में सर्वाधिक 828 मिलीमीटर और सबसे कम शेरगढ़ में 463 मिमी बारिश हुई है।
1 जून से अब तक बारिशकेंद्र मिमीबांसवाड़ा 544केसरपुरा 581दानपुर 573घाटोल 715भूंगड़ा 763जगपुरा 828गढ़ी 729लोहारिया 684अरथूना 622बागीदौरा 588शेरगढ़ 463सल्लोपाट 702कुशलगढ़ 770सज्जनगढ़ 477(स्रोत: कलक्ट्री स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष)
जल संसाधन विभाग के अधीन बांध-तालाबबांध/तालाब क्षमता (क्यूबिक मी.) जलस्तर (मी.)कलिंजरा 9.60 11.70बियापाड़ा 4.93 8.00मेल 4.64 10.50सोनारिया 4.25 7.95मेमखोर 4.20 6.30पीपलोन 4.30 9.60बोरीवानगढ़ी 2.74 10.50भमरीटाण्डी 2.50 0.30वगेरी 2.39 9.30गोयकाप्रसाद 2.22 4.20छोटी टाण्डी 1.92 6.60हिम्मतगढ़ी 1.85 5.50बख्तोड़ 1.44 9.00पाणदा 1.43 10.70गोपालपुरा 1.34 4.95पंचाल 0.93 0.15कालीघाटी 0.80 7.50देवकी का नाका 0.55 1.80नवाखेड़ा 0.22 4.65
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -